/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/19/26-35-Nasser-Khan-Janjua_5.jpg)
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जांजुआ (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जांजुआ ने कहा है दक्षिण एशिया में परमाणु युद्ध की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात बन रहे हैं उससे तो ऐसा ही लगता है।
जंजुआ ने दावा किया है, 'दक्षिण एशियाई क्षेत्र की स्थिरता बहुत ही नाजुक हालात में है इस कारण परमाणु युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।'
जंजुआ पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक सेमिनार में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत लगातार खतरनाक हथियार जम कर रहा है और आए दिन पाकिस्तान को पारंपरिक युद्ध की धमकी देता है।
अमेरिका की आलोचना करते हुए जंजुआ ने कहा, 'अमेरिका भारत के साथ मिलकर चीन-पाक आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के खिलाफ साजिश रच रहा है। अमेरिका पाकिस्तान को नजरअंदाज करके भारत को समर्थन दे रहा है।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau