New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/29/imran-91.jpg)
सिंध गवर्नर इमरान इस्माइल( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सिंध गवर्नर इमरान इस्माइल( Photo Credit : सोशल मीडिया)
कंगाली के जूझ रहे पाकिस्तान में सिंध के गवर्नर के काफिले में प्रोटोकॉल के साथ उनके कुत्ते का गाड़ी पर घूमते वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद से ही पूरे सिंध में कोहराम मचा हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद गवर्नर इमरान इस्माइल (Imran Ismail) ने सफाई देते हुए कहा कि उनका कुत्ता परिवारवालों के साथ था. उसे अलग से कोई प्रोटोकॉल नहीं दिया गया.
पाकिस्तान में यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर गवर्नर इस्माइल पर निशाना साध रहे थे. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गवर्नर का काफिला चल रहा है और उनकी गाड़ी से उनका पालतू कुत्ता खिड़की के बाहर देख रहा है.
VIP movement for one of the pets of PTI🐕🚔#NayaPakistan#SaddakuttakuttaTaudakuttaSherro pic.twitter.com/dZr7hgaIcr
— Taimur Talpur (@TaimurTapur) January 27, 2021
सामने आई सफाई
वीडियो सामने आने के बाद गवर्नर इस्माइल ने सफाई देते हुए कहा कि कार में कुत्ता अकेला नहीं था, उसके साथ उनके घरवाले थे. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल गाड़ियां कुत्ते के लिए नहीं थीं बल्कि उनकी फैमिली की सुरक्षा के लिए थीं. उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का चलन बढ़ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिसने यह वीडियो बनाया है वह करप्ट सरकार का हिस्सा है.
Source : News Nation Bureau