पाकिस्तान ने कहा, भारत के चश्मे से दक्षिण एशिया को देखना बंद करे दुनिया

भारत का आक्रामक रूख क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।

भारत का आक्रामक रूख क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने कहा, भारत के चश्मे से दक्षिण एशिया को देखना बंद करे दुनिया

भारत के चश्मे से दक्षिण एशिया को देखना बंद करे दुनिया: निसार अली खान

भारत पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे विश्व में अलग थलग करने की कोशिश में लगा है। तो वहीं पाकिस्तान हर संभव कोशिश कर रहा है कि वो भारत के दावे को वैश्विक स्तर पर झूठा कैसे ठहराए।

Advertisment

पाकिस्तान ने भारत के रुख़ को आक्रामक बताते हुए कहा है कि अगर हालात नहीं बदले तो दक्षिण एशिया के लिए ख़तरा पैदा हो सकता है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली खान ने लन्दन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत का आक्रामक रूख ठीक नहीं है और इससे दक्षिण एशिया में अशांति फैलेगी।

खान ने कहा,' भारत का आक्रामक रूख क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। ऐसे में दुनिया भारत के चश्मे से दक्षिण एशिया को देखना बंद करे।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान भारत की रणनीति समझ रहा है इसलिए हम उनसे डरने वाले नहीं हैं। भारत हमारे संयम को कमज़ोरी न समझे। हम मुल्क़ से आतंकवाद का सफाया करना चाहते हैं लेकिन सैनकों की निर्मम हत्या कर के नहीं।'

Source : News Nation Bureau

britain South Asia pakistan INDIA
Advertisment