Pakistan: यूनिवर्सिटी में ड्रग्स और सेक्स का कॉकटेल, छात्राओं के 5 हजार से ज्यादा अश्लील VIDEO लीक

पाकिस्तान की इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर के कैंपस से ड्रग्स और अश्लील वीडियो बरामद होने की बात सामने आई है.

पाकिस्तान की इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर के कैंपस से ड्रग्स और अश्लील वीडियो बरामद होने की बात सामने आई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pakistan University Sex Scandal

pakistan-university-sex-scandal( Photo Credit : google)

Pakistan University Drugs And Sex Scandal: पाकिस्तान (Pakistan) की एक यूनिवर्सिटी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां से बड़ा सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) सामने आया है. इस दौरान 5 हजार से ज्यादा कॉलेज छात्राओं के अश्लील वीडियो मिले हैं. छापेमारी में यूनिवर्सिटी कैंपस से ड्रग्स और अश्लील वीडियो बरामद होने की बात सामने आई है. पाकिस्तान का ये स्कैंडल दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है. इस बीच पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग (एचईसी) ने मामले की जांच के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाने का फैसला किया है, जिसमें तीन कुलपति और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisment

इस्लामिया यूनिवर्सिटी का मामला

मामला पाकिस्तान की इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर का है, जो पुलिस के मुताबिक नशीली दवाओं और यौन शोषण का अड्डा बन चुकी है. जांच में आरोपियों के मोबाइल से कई सबूत मिले हैं, जिसमें अश्लील वीडियो के साथ ढेरों व्हाट्सअप चैट हैं, जिससे साबित होता है कि ये गंदा खेल कई सालों से चल रहा था. पुलिस ने यूनिवर्सिटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सैयद एजाज के पास से कथित तौर पर ड्रग्स मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को एजाज के मोबाइल फोन से छात्राओं से जुड़ी अश्लील सामग्री मिली है. 

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, पुलिस को इस सेक्स स्कैंडल के बारे में तब पता चला जब पुलिस ने अबू बकर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. अबू बकर इस्लामिया यूनिवर्सिटी बहावलपुर का डायरेक्टर फाइनेंस है और उसे 28 जून को एक लड़की के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया था. जांच में उससे 10 ग्राम चरस मिली थी. उसके मोबाइल हजारों अश्लील वीडियो मिले थे, जिसके जरिए वो कॉलेज की छात्राओं का शोषण कर रहा था. इसके बाद एजाज हुसैन को पकड़ा गया, जो कॉलेज का सिक्योरिटी ऑफिसर है.

पिछले कई सालों से चल रहा था खेल 

मामले में अब तक 3 लोग गिरप्तार हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पिछले कई सालों से ये गंदा खेल चल रहा था. एजाज हुसैन के इशारे पर उन लड़कियों को निशाना बनाया जाता था जो घरों से मजबूर होती थीं और गरीब हैं. ऐसी लड़कियों को स्कॉलरशिप का लालच देकर उनकी फीस माफ करवाने की बात कहकर फंसाया जाता था. पुलिस को अब तक छात्राओं के 5 हजार से ज्यादा छात्राओं के अश्लील वीडियो मिल चुके हैं. 

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में बड़े सेक्स स्कैंडल का हुआ खुलासा
  • सवालों के घेरे में पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी 
  • मिले 5 हजार से ज्यादा छात्राओं के अश्लील वीडियो

Source : News Nation Bureau

pakistan pakistan university pakistan university sex Scam pakistan girls video
      
Advertisment