पाकिस्तान का यू-टर्न, J&K में अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने अपने एक अहम बयान में कहा है कि अनुच्‍छेद 370 के हटने से कोई परेशानी नहीं है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Shah Mehmood Qureshi

सऊदी अरब चाहता है पाकिस्तान अपने रुख में लाए बदलाव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अनुच्‍छेद 370 (Article 370) पर पाकिस्‍तान के रुख में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने अपने एक अहम बयान में कहा है कि अनुच्‍छेद 370 के हटने से कोई परेशानी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को 370 हटने से कभी परेशानी नहीं हुई. पाकिस्‍तान विदेश मंत्री ने कहा कि यह भारत (India) का अंदरूनी मामला है. उन्‍होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्‍तान को 35A हटाने पर पर आपत्ति है. कुरैशी ने कहा कि इसे लेकर पाकिस्‍तान की चिंता है. उन्‍होंने कहा कि इस बारे में पाकिस्‍तान पहले भी अपना नजरिया साफ कर चुका है. खास बात यह है कि कुरैशी का यह बयान ऐसे समय आया है जब वह सऊदी अरब (Saudi Arab) की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. उन्‍होंने यह बयान सऊदी जाने के ठीक पहले दिया है. पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री के इस बयान के बड़े कूटनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.

Advertisment

अनुच्‍छेद 370 पर पाक का यू टर्न
इसके पूर्व अनुच्‍छेद 370 पर पाकिस्‍तान का स्‍टैंड भारत के खिलाफ था. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र समेत तमाम अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर भारत के इस फैसले का विरोध किया था. हालांकि, उस वक्‍त भारत का यह तर्क था कि अनुच्‍छेद 370 उसका आंतरिक मामला है. इसके बावजूद पाकिस्‍तान इस मामले को अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर जोरशोर से उठाता रहा है. अब कुरैशी का यह बयान अनुच्‍छेद 370 के मामले में यू टर्न कहा जा सकता है. पाकिस्तान में ऐसी खबरें हैं कि सऊदी अरब और यूएई कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए पाकिस्‍तान पर दबाव बढ़ा रहा है. अनुच्‍छेद 370 को लेकर पाकिस्‍तान के इस स्‍टैंड को सऊदी का दबाव माना जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Good News: भारत में आई एक और वैक्सीन, DRDO द्वारा विकसित 2-DG दवा को मंजूरी

अनुच्‍छेद 370 को हटाना भारत का अंदरूनी मामला
सऊदी जाने से पहले कुरैशी ने समा न्यूज को दिए इंटरव्यू उन्होंने कहा- हम मानते हैं कि अनुच्‍छेद 370 को हटाना भारत का अंदरूनी मामला है. उन्‍होंने कहा कि भारत समझे. विदेश मंत्री ने कहा कि इस मामले पर वहां का सुप्रीम कोर्ट भी सुनवाई भी कर रहा है. कुरैशी ने कहा कि हमारी चिंता तो धारा 35ए को लेकर है. इससे कश्मीर के भौगोलिक और आबादी का संतुलन बदलने की कोशिश की जा रही है. हम 370 को अहमियत नहीं देते. पाकिस्‍तान विदेश मंत्री ने इस बात को खारिज किया कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्तों में खटास आ चुकी है. उन्होंने कहा कि एफएटीएफ में सऊदी ने पाकिस्तान के पक्ष में वोटिंग नहीं की थी, लेकिन ये उस वक्त की बात है. आगे हालात बदलने की उम्मीद है.सियासत की बात अलग है, लेकिन हमने एफएटीएफ की सभी शर्तें पूरी की हैं. हमने सऊदी की तरक्की में अहम योगदान दिया है.

HIGHLIGHTS

  • जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख में यू-टर्न
  • अनुच्छेद 370 को भारत का अंदरूनी मसला माना
  • आपत्ति धारा 35-ए पर जताई और कही बड़ी बात
Internal Matter भारत Shah Mehmood Qureshi Saudi Arab jammu-kashmir INDIA आर्टिकल 370 शाह महमूद कुरैशी Article 370 जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान pakistan आंतरिक मामला
      
Advertisment