जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान आज बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट करने जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे वो दुनियाभर के देशों का ध्यान भारत से भटकाना चाहता है. इस टेस्ट के लिए उसने अपने कराची एयरस्पेस को तीन दिन के लिए बंद किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की इस बैलेस्टिक मिसाइल का नाम 'गजनवी' है. इसकी रेंज 300 किलोमीटर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस मिसाइल को बलूचिस्तान में टेस्ट किया जाएगा और पाकिस्तान के पंजाब में स्थित फतेहजंग के नेशनल डेवलेपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) में इसे ट्रैक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत पर लगाया ये गंभीर आरोप
पाकिस्तान ऐसे समय में मिसाइल टेस्ट कर रहा है जब हाल ही में उसने भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी थी. इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को कराची हवाई अड्डे के सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के तीन मार्गों को बंद कर दिया है. साथ ही पाकिस्तान ने नोटिस टु एयरमेन (NOTAM) जारी कर बंदरगाहों को अलर्ट रहने की भी सलाह दी है. बताया ये भी जा रहा था कि भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ऐसे कदम उठा रहा है, लेकिन सीसीए ने इस बात से मना किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद करे तो हमें समुद्री रास्ता बंद करना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी
बताया जा रहा है कि इस मिसाइल टेस्ट के जरिए पाकिस्तान दूसरे देशों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहता है. इससे पहले पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारत को उड़ान के लिए देश के विमानन क्षेत्र और अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए भू-मार्ग का इस्तेमाल करने से रोकने के विचार पर चर्चा की थी. इस पर अंतिम फैसला पाकिस्तान के पीएम इमरान खान करेंगे. बता दें कि बालाकोर्ट में जैश के आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने फरवरी में अपना विमानन क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था. उसने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़कर बाकी उड़ानों के लिए 27 मार्च को अपना विमान क्षेत्र खोला था.