जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में निंदा हुई. इस भयावह आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. पकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएगा. पाक पीएम इमरान खान के एक मंत्री ने कहा कि भारत के एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान की वन सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत की कार्रवाई इको टेररिज्म के अंतर्गत आनी चाहिए.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बना हुआ है. विश्व की बड़ी शक्तियां दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है और मध्यस्थता करने की कोशिश कर रही है. पुलवामा आतंकी हमले की अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटैन, रूस सहित तमाम देश कड़ी निंदा कर चुके है.
भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकवादी ट्रैनिंग कैंप पर बमबारी की थी. इस एयर स्ट्राइक में जैश के कई आतंकवादी मारे गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि इस ट्रेनिंग कैंप को जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का भतीजा चला रहा था.एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि हमले में किसी की भी जान नहीं गयी.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव 47/37 के अनुसार सैन्य ऑपरेशन के दौरान पर्यावरण का विनाश नहीं होना चाहिए. अगर किसी सैन्य कार्रवाई में पर्यावरण की तबाही होती है तो यह अतंरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है.
Source : News Nation Bureau