पाकिस्तान का US को जवाब, कहा- हाफिज सईद कभी आपके 'डार्लिंग' हुआ करते थे

आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान ने अमेरिका पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि कुछ सालों पहले तक हाफिज सईद जैसे आतंकी उसके 'डार्लिंग' हुआ करते थे।

आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान ने अमेरिका पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि कुछ सालों पहले तक हाफिज सईद जैसे आतंकी उसके 'डार्लिंग' हुआ करते थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाकिस्तान का US को जवाब, कहा- हाफिज सईद कभी आपके 'डार्लिंग' हुआ करते थे

आतंकी हाफिज सईद (फाइल फोटो)

आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान ने अमेरिका पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि कुछ सालों पहले तक हाफिज सईद जैसे आतंकी उसके 'डार्लिंग' हुआ करते थे।

Advertisment

हालांकि पाकिस्तान ने माना कि हाफिज सईद जैसे लोग बोझ हैं। उनसे मुक्ति पाने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। 

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें अधिवेशन से इतर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'हमपर हक्कानी के लिए आरोप न लगाएं और हमपर हाफिज सईद के लिए आरोप न लगाएं। 20 से 30 वर्ष पहले ये लोग आपके 'डार्लिग' हुआ करते थे। इन लोगों का व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया था और अब आप कह रहे हैं कि पाकिस्तान नर्क में जाओ, क्योंकि हम इनलोगों को पाल रहे हैं।'

आसिफ ने कहा, 'ये लोग हमारे ऊपर बोझ हैं। मैं स्वीकार करता हूं कि वे लोग हमारे उपर बोझ हैं, लेकिन हमें इनसे छुटकारा पाने में कुछ समय लगेगा। हमारे पास इस बोझ से निपटने के लिए पूंजी नहीं है।'

आपको बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान में नजरबंद है। भारत लगातार पाकिस्तान पर हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाता रहा है।

पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाहों के आरोपों को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह है।

न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी संगोष्ठी में आसिफ ने कहा कि कि जम्मू एवं कश्मीर को लेकर विवाद भारत के साथ तनाव का मुख्य स्रोत बना हुआ है। आसिफ ने मंगलवार को कहा, 'जब तक भारत के साथ संबंधों में सुधार नहीं होता तब तक पड़ोस में शांति हासिल करना असंभव है।'

आसिफ ने कहा कि यह कहना बहुत आसान है कि इस्लामाबाद हक्कानी नेटवर्क, हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा(एलइटी) को चलाता है।

और पढ़ें: हाफिज सईद का आतंकी संगठन JuD लड़ेगा 2018 का चुनाव

आपको बता दें कि अमेरिका आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर लगातार सवाल उठा रहा है। पिछले दिनों अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था 'जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं, पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर अपना रवैया बदले। हम पाकिस्तान सरकार को क्षेत्र में खतरा बने आतंकवादी संगठन पर निर्णायक कार्रवाई करने के लिए कहेंगे।'

और पढ़ें: शब्बीर शाह ने कुबूल किया पाकिस्तानी कनेक्शन, हाफिज सईद से होती थी फोन पर बात

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद को बताया US का डार्लिंग
  • पाक के विदेश मंत्री ने कहा, हमें हक्कानी या हाफिज सईद के लिए दोषी मत ठहराइए
  • विदेश मंत्री ने कहा, हाफिज सईद जैसे लोग बोझ हैं, उनसे मुक्ति पाने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए

Source : News Nation Bureau

pakistan Donald Trump Terrorist Hafiz Saeed darling
      
Advertisment