पाकिस्तान में 'सुप्रीम' फैसले से पहले पुलिस और वकील भिड़े, इमरान खान ने कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो चुकी है. संसद भंग करने के मामले में थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
imran khan

इमरान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो चुकी है. संसद भंग करने के मामले में थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने कहा कि जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा, वो मुझे और मेरी पार्टी को मंजूर होगा. SC के फैसले आने से पहले सुप्रीम कोर्ट के परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है. इसके बाद भी कोर्ट रूम के बाहर पुलिस और वकील आपस में भिड़ गए. 

Advertisment

माहौल खराब होते देखकर अदालत की बेंच ने कोर्ट के दरवाजे बंद करवा दिए गए हैं. फैसला सुनाने से पहले बेंच में शामिल सभी जस्टिस आपस में बातचीत कर रहे हैं. इस बीच फैसला सुनाने से पहले चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग के अफसरों को तलब किया. चुनाव आयोग के सचिव कानूनी टीम के साथ कोर्ट पहुंचे. इस दौरान चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 90 दिन में चुनाव कराना संभव नहीं है. 

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चुनावी क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम-से-कम चार माह होने चाहिए. अक्टूबर तक ही व्यवस्थित और निष्पक्ष चुनाव किराए जा सकते हैं.  

Source : News Nation Bureau

Pakistan Supreme Court Hearing updates Pakistan Supreme Court Hearing Supreme Court imran khan no confidence motion PAK lawyers police clash pakistan Pakistan Supreme Court Hearing live
      
Advertisment