पाकिस्तान ने मेडिकल वीजा पर रोक लगाने को लेकर भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब: रिपोर्ट

इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने मेडिकल वीजा पर रोक लगाने को लेकर भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब: रिपोर्ट

पाकिस्तान ने भेजा समन

पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को भारत में मेडिकल वीजा मुहैया नहीं कराए जाने को लेकर शनिवार को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया है। 

Advertisment

पाकिस्तानी चैनल के मुताबिक, हजारों पाकिस्तानी नागरिक लिवर, हार्ट और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली, चेन्नई और अन्य भारतीय शहरों के अस्पतालों में जाते हैं। लेकिन भारत द्वारा मेडिकल वीजा जारी नहीं किए जाने से उनका इलाज प्रभावित हो रहा है।

एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया, 'भारत ने पाकिस्तानियों के लिए मेडिकल वीजा हासिल करना करीब-करीब असंभव बना दिया है।'

हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- नाइजीरिया: बोको हराम ने 80 स्कूली लड़कियों को किया रिहा, लगभग 200 लड़कियां अब भी चंगुल में

एक अन्य पाकिस्तानी चैनल की खबर के मुताबिक, भारत वीजा प्रक्रिया के नियमों में कई बदलाव कर रहा है। यही नहीं, पिछले दो महीने में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को वीजा जारी भी नहीं किया गया है।

चैनल के अनुसार पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंमवाले को सम्मन किया और इस मुद्दे पर अपनी चिंता से अवगत कराया।

बता दें कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय संपर्कों को स्थगित कर दिया।

IQ टेस्ट में आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को इस इंडियन गर्ल ने छोड़ा पीछे

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

India-Pakistan visa pakistan visa
      
Advertisment