/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/16/71-pakistani.jpg)
लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह के परिसर में हुआ ब्लास्ट (फोटोः ANI)
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सेहवान कस्बे में स्थित लाल शहबाज कलंदर दरगाह परिसर में गुरुवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। सेहवान के सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर गोल्डन गेट से होकर लाल शहबाज कलंदर दरगाह में दाखिल हो गया। एक हथगोला फेंकने के बाद हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
घटना में घायल लोगों की संख्या के अलग-अलग आंकड़े मिल रहे हैं। तालुका अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मोईनुद्दीन सिद्दीकी ने 'डॉन' से अस्पताल में कम से कम 50 शव लाए जाने और कई लोगों के घायल होने की पुष्टि की। विस्फोट दरगाह परिसर में उस जगह पर हुआ, जहां सूफी अनुष्ठान 'धमाल' चल रहा था। विस्फोट के समय दरगाह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। धमाके के बाद दरगाह परिसर में भगदड़ मच गई।
#Pakistan: DSP Sehwan says death toll from attack at Lal Shahbaz Qalandar's shrine now stands at around 100, reports Karachi Post pic.twitter.com/xItULIAvsl
— ANI (@ANI_news) February 16, 2017
बचावकर्मियों ने घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अकेले तालुका अस्पताल में 100 से अधिक घायलों को भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस की टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई, जो सिंध के दादू जिले के सुपर हाईवे से कुछ दूरी पर स्थित है। सूफी संत की दरगाह में धार्मिक रस्मों के लिए हर गुरुवार को सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा होते हैं।
ये भी पढ़ें: बम धमाकों से तिलमिलाए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर फोड़ा ठीकरा, कहा पड़ोसी देश है ज़िम्मेदार
पुलिस प्रमुख जमशोरो तारिक विलायत ने 'डॉन' से कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट इस ओर इशारा कर रही है कि महिलाओं के ठहरने वाली जगह पर एक आत्मघाती हमलावर मौजूद था। विलायत ने कहा, 'सेहवान पुलिस द्वारा मुझे दी गई प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, ऐसा लगता है कि इस घटना को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है।'
सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने नागरिक अधिकारियों से घटना के पीड़ितों को तत्काल सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है। चिकित्सा कर्मियों के साथ सेना की टुकड़ी को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। हैदाराबाद स्थित कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल को भी मरीजों को दाखिल करने के लिए सतर्क कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा है कि उन्होंने बचाव दल को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: 2005 दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट: दोषी तारिक अहमद डार को 10 साल जेल, 2 बरी
Source : News Nation Bureau