/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/17/67-pakistanborder.png)
फाइल फोटो
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगे तोरखम बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह फैसला गुरुवार शाम सिंध प्रांत के सेहवान कस्बे में स्थित लाल शहबाज कलंदर दरगाह परिसर में हुए विस्फोट के बाद लिया। इस धमाके में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई।
इस घटना में 250 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे। 'डॉन' की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा चिंताओं के कारण सीमा को सभी प्रकार की व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए बंद कर दिया गया है।
सेना ने भी ट्वीट कर इस खबर की पुष्ट की। सेना के ट्वीट के अनुसार, 'पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा को अगली सूचना तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के शाहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर IS का आत्मघाती हमला, 70 लोगों की मौत
पाकिस्तानी सेना के प्रवकता मेजर जनरल आशिफ गफ्फूर ने ट्वीट कर बॉर्डर को बंद किए जाने की पुष्टि की।
Pakistan-Afghanistan Border closed with immediate effects till further orders due to security reasons.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 16, 2017
Source : News Nation Bureau