पाकिस्तान में धर्मस्थल प्रबंधक की काली करतूत, मेहनताना मांगने पर इलेक्ट्रीशियन पर छोड़ा शेर

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रांत पंजाब (Punjab) की राजधानी लाहौर (Lahore) में एक धर्मस्थल की देखरेख करने वाले व्यक्ति ने एक इलेक्ट्रीशियन पर महज इसलिए पालतू शेर (Lion) छोड़ दिया क्योंकि उसने अपने काम का मेहनताना मांगा था.

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रांत पंजाब (Punjab) की राजधानी लाहौर (Lahore) में एक धर्मस्थल की देखरेख करने वाले व्यक्ति ने एक इलेक्ट्रीशियन पर महज इसलिए पालतू शेर (Lion) छोड़ दिया क्योंकि उसने अपने काम का मेहनताना मांगा था.

author-image
nitu pandey
New Update
पाकिस्तान में धर्मस्थल प्रबंधक की काली करतूत, मेहनताना मांगने पर इलेक्ट्रीशियन पर छोड़ा शेर

शेर( Photo Credit : IANS)

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रांत पंजाब (Punjab) की राजधानी लाहौर (Lahore) में एक धर्मस्थल की देखरेख करने वाले व्यक्ति ने एक इलेक्ट्रीशियन पर महज इसलिए पालतू शेर (Lion) छोड़ दिया क्योंकि उसने अपने काम का मेहनताना मांगा था. शेर के हमले में उसे कई चोटें आई हैं. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रीशियन पर पालतू शेर छोड़ने की यह हरकत एक इमाम बारगाह के प्रबंधक ने की. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना बीती 9 सितंबर की है जिसमें इलेक्ट्रीशियन घायल हुआ था.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि इमाम बारगाह सदाए हुसैन के प्रबंधक अली रजा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दो दिन पहले शिकायत मिलने के बाद दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें:2014 में ट्रेलर था और अब आप पूरी फिल्म दिखाएंगे, महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

इलेक्ट्रीशियन रफीक अहमद ने घटना के फौरन बाद कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. उसने कहा कि वह अली रजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर इसलिए मजबूर हुआ क्योंकि रजा ने वादे के मुताबिक उसे इलाज के लिए पैसा नहीं दिया और न ही काम का मेहनताना दिया. वह बीते एक महीने से इसके लिए लगातार रजा से तकादा कर रहा था.

और पढ़ें:FATF ने PAK को अक्टूबर तक आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की दी थी चेतावनी, जानें अब इमरान का क्या होगा

इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इलेक्ट्रीशियन रफीक से अली रजा ने इमाम बारगाह में कुछ काम कराया और मेहनताना कुछ दिन में देने की बात कही. इसके बाद रजा ने रफीक के बार-बार कहने पर भी पैसा नहीं दिया और एक दिन जब रफीक पैसा मांगने पहुंचा तो रजा ने उस पर अपना पालतू शेर छोड़ दिया जिसके हमले में उसके चेहरे और हाथ पर जख्म आए.

शेर के हमले पर जब रफीक चिल्लाया तो आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया जिससे उसकी जान बच सकी.

Latest World News pakistan imran-khan Lion shrine
Advertisment