यूएन के मंच से कश्मीर को लेकर नवाज का भाषण सिर्फ ढोंगः बुगती

बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहमदाग बुगती ने एक बार फिर पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर करारा हमला बोला है। बुगती ने कहा है, ''पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित किया जाए।''

बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहमदाग बुगती ने एक बार फिर पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर करारा हमला बोला है। बुगती ने कहा है, ''पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित किया जाए।''

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूएन के मंच से कश्मीर को लेकर नवाज का भाषण सिर्फ ढोंगः बुगती

नवाज शरीफ और बुगती (फाइल फोटो)

बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहमदाग बुगती ने एक बार फिर पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर करारा हमला बोला है। बुगती ने कहा है, ''पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित किया जाए।'' सवालिया लहजे में उन्होंने अफगानिस्तान और बांग्लादेश से पूछा कि ये सभी देश आखिर कर क्या रहे हैं सभी पड़ोसी देश पाकिस्तान से परेशान हैं।''

Advertisment

यूएन में नवाज शरीफ के भाषण को लेकर उन्होंने कहा, ''यूएन के मंच से पाकिस्तानी पीएम ने कश्मीर को लेकर जिन मुद्दों को उठाया है वो बस एक ढोंग है।''

भारत में शरण को लेकर उन्होंने कहा, '' मैंने जो आवेदन दिए हैं उसे लेकर मैं आशा करता हूं कि भारत सरकार कुछ सकारात्मक कदम उठाएगा।''

Brahamdagh Bugti pakistan Nawaz Sharif
Advertisment