/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/11/shahbaz-sharif-63.jpg)
shahbaz sharif( Photo Credit : FILE PIC)
पाकिस्तान की संसद में आज यानी सोमवार को नए प्रधानमंत्री ( Pakistan New PM Shahbaz Sharif ) का चुनाव कर लिया गया है. प्रधानमंत्री के इलेक्शन के लिए पाकिस्तान में नेशनल असेंबली ( Pakistan National Assembly ) के सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें बहुमत के साथ शहबाज शरीफ ( Shahbaz Sharif ) को प्रधानमंत्री चुन लिया गया. जानकारी के अनुसार शहबाज शरीफ रात को आठ बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शहबाज पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री होंगे. आपको बता दें कि पाकिस्तान में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए शहबाज शरीफ का नाम पेश किया था, जबकि इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था. शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था. शहबाज शरीफ पाकिस्तान वाले पंजाब के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. शहबाज पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं.
Shehbaz Sharif becomes 23rd Prime Minister of Pakistan
Read @ANI Story | https://t.co/zS9gNCy7QW#Pakistan#ShehbazSharifpic.twitter.com/3yAIdP9OZu
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले पाक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया गया था, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग के दौरान इमरान खान बहुमत खो बैठे थे और उनकी सरकार गिर गई थी. हालांकि इस दौरान इमरान खान ने विदेशी ताकतों के हाथों विपक्षी सांसदों के बिकने की बात कही थी. इमरान खान ने कहा था कि उनकी सरकार का तख्तापलट करने के पीछे अमेरिका का हाथ है, क्योंकि अमेरिका नहीं चाहता था कि पाकिस्तान रूस के साथ अपने बेहतर संबंध बनाए. इमरान खान ने कहा था कि अमेरिका को उनका रूस जाना रास नहीं आया था. यह बात अमेरिका प्रशासन ने वहां पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर भी कही थी, लेकिन वो किसी के हाथों की कठपुतली नहीं है.
Source : News Nation Bureau