पाकिस्तान सीनेट सुनेगा किन्नरों की समस्याएं

पाकिस्तान के सीनेट की एक समिति ने किन्नर समुदाय के लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने तथा उनके अधिकारों के हनन को रोकने का उपाय करने के लिए किन्नर कार्यकर्ताओं को बुलाने का फैसला किया है।

पाकिस्तान के सीनेट की एक समिति ने किन्नर समुदाय के लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने तथा उनके अधिकारों के हनन को रोकने का उपाय करने के लिए किन्नर कार्यकर्ताओं को बुलाने का फैसला किया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पाकिस्तान सीनेट सुनेगा किन्नरों की समस्याएं

फाइल फोटो

पाकिस्तान के सीनेट की एक समिति ने किन्नर समुदाय के लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने तथा उनके अधिकारों के हनन को रोकने का उपाय करने के लिए किन्नर कार्यकर्ताओं को बुलाने का फैसला किया है। सीनेट के सदस्य मौलाना हाफिज हमदुल्लाह द्वारा मुद्दे को सत्र के दौरान उठाने के बाद मामले को वंचित वर्ग पर सीनेट की स्थाई समिति को सौंप दिया गया।

Advertisment

बैठक के दौरान इस बात पर गौर किया गया कि युवावस्था से लेकर आजीवन किन्नरों के अधिकारों का हनन होता है।

कमेटी के अध्यक्ष व सीनेट सदस्य निसार मोहम्मद ने कहा कि संविधान लिंग के आधार पर किसी से भेदभाव की बात नहीं करता है और सभी लोगों के अधिकार सुनिश्चित करता है। किन्नरों के प्रति 'समाज का रवैया भय उत्पन्न करने वाला है।'

पैनल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचसीआर) को साल 2012 में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर किन्नरों के साथ ज्यादती रोकने के लिए उपाय करने का सुझाव दिया।

आयोग को अगली बैठक में अपनी सिफारिशों को पेश करने का निर्देश दिया गया है। चार साल पहले सर्वोच्च न्यायालय ने किन्नर नागरिकों के लिए उत्तराधिकार व नौकरी के समान अवसर सहित समान अधिकार तथा नागरिक स्वतंत्रता का फैसला सुनाया था।

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान की सीनेट ने किन्नरों को उनकी बात रखने के लिए बुलाया है
  • किन्नरों के साथ ज्यादती को रोके जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर होगी चर्चा

Source : IANS

Pakistan Senate to invite transgender activists to Parliament
Advertisment