Advertisment

कुलभूषण जाधव के जवाब में पाकिस्तान ने भारत से मांगी अपने लापता अफसर की जानकारी

पाकिस्तान ने अपने लापता लेफ़्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हबीब ज़हुीर के बारे में भारत से जानकारी मांगी है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कुलभूषण जाधव के जवाब में पाकिस्तान ने भारत से मांगी अपने लापता अफसर की जानकारी

पाकिस्तान ने मांगा जवाब

Advertisment

कुलभूषण जाधव के जवाब में पाकिस्तान ने अपने लापता लेफ़्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हबीब ज़हीर के बारे में भारत से जानकारी मांगी है। पाकिस्तान के मुताबिक हबीब 6 अप्रैल से नेपाल से लापता हैं।

कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने मीडिया में बयान दिया था कि भारत ने जाधव को बचाने के लिए हबीब का अपहरण किया है। लेकिन अब तक इस बारे में इस्लामाबाद की तरफ से कोई जानकारी नहीं मांगी गई थी। ये पहली बार है जब पाकिस्तान ने भारत से कोई जानकारी मांगी है।

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि उनके पास हबीब के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पाकिस्तान सरकार के सूत्रों का कहना है कि उनकी सरकार को लगता है कि हबीब भारत की गुप्तचर संस्था 'रॉ' के कब्जे में है।

ये भी पढ़ें- काबुल धमाके के बाद हिला अफगानिस्तान, पाकिस्तान के साथ किया जाने वाले फ्रैंडली मैच कैंसल किए

वहीं नेपाल एंबेसी के अधिकारियों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हबीब के मामले में जांच अभी जारी है।

इससे पहले पाकिस्तान ने हबीब का पता लगाने में नेपाल के विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया था। उनके पास हबीब के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ग़ैरअधिकारिक तौर पर पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि उनकी सरकार को लगता है कि हबीब 'रॉ' के कब्जे में है।

पाकिस्तान की तरफ से ये सवाल तब उठाया गया है जब कुलभूषण जाधव मामले में दोनों देश इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में आमने-सामने हैं।

ये भी पढ़ें- चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : खिताबी भिडंत के लिए तैयार दिग्गज टीमें

Source : News Nation Bureau

Kulbhushan Jadhav Habib Zahir ICJ
Advertisment
Advertisment
Advertisment