पाकिस्तान बोला, CPEC में बाधा डालने के भारत के मंसूबे को नाकाम किया जाएगा

पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इकबाल ने आरोप लगाया है कि महत्वाकांक्षी सीपीईसी के खिलाफ भारत 'साजिश' कर रहा है और इसे नाकाम कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इकबाल ने आरोप लगाया है कि महत्वाकांक्षी सीपीईसी के खिलाफ भारत 'साजिश' कर रहा है और इसे नाकाम कर दिया जाएगा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाकिस्तान बोला, CPEC में बाधा डालने के भारत के मंसूबे को नाकाम किया जाएगा

पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इकबाल (फाइल फोटो- @MofInteriorPK)

पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इकबाल ने आरोप लगाया है कि महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के खिलाफ भारत 'साजिश' कर रहा है और इसे नाकाम कर दिया जाएगा।

Advertisment

'डॉन' की रिपोर्ट की मुताबिक, इकबाल ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि भारत इस तरह की साजिशों के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन उन्होंने सीपीईसी परियोजना के सफल होने की उम्मीद जताई।

इकबाल की यह टिप्पणी चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मंगलवार की टिप्पणी के बाद आई है। वांग ने अपनी कहा था कि चीन व पाकिस्तान चाहते हैं कि अफगानिस्तान सीपीईसी में शामिल हो।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान अरबों डॉलर के इस कॉरिडोर में शामिल होने का इच्छुक है। यह कॉरिडोर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।

और पढ़ें: जाधव के मसले पर तल्खी के बीच पाक ने 145 भारतीय मछुआरों को रिहा किया

चीन ने कहा कि अफगानिस्तान के शामिल होने की इच्छा से भारत को चिंता नहीं करनी चाहिए। साथ ही अपनी बेल्ट एंड रोड पहल में 'बाधा डालने' के खिलाफ चेतावनी भी दी।

और पढ़ें: भारत ने की काबुल आतंकी हमले की निंदा, बताया कायराना कार्यवाही

Source : IANS

CPEC pakistan china INDIA
Advertisment