पाक ने धार्मिक स्वतंत्रता उल्लंघन पर काली सूची में रखने के अमेरिकी फैसले को बताया एकतरफा

ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को पाकिस्तान के साथ ही चीन, सऊदी अरब और सात अन्य देशों को 'कंट्री ऑफ पर्टिकुलर कन्सर्न' (सीपीसी) करार दिया था.

ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को पाकिस्तान के साथ ही चीन, सऊदी अरब और सात अन्य देशों को 'कंट्री ऑफ पर्टिकुलर कन्सर्न' (सीपीसी) करार दिया था.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पाक ने धार्मिक स्वतंत्रता उल्लंघन पर काली सूची में रखने के अमेरिकी फैसले को बताया एकतरफा

पाकिस्तान ने अमेरिकी फैसले को एकतरफा और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले राष्ट्रों की सूची में रखे जाने के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अमेरिकी फैसले को 'एकतरफा और राजनीतिक रूप से प्रेरित' करार दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने कहा कि वह मुस्लिम बहुल देश है जहां बहु-धार्मिक और बहुलवादी समाज है और विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं. ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को पाकिस्तान के साथ ही चीन, सऊदी अरब और सात अन्य देशों को 'कंट्री ऑफ पर्टिकुलर कन्सर्न' (सीपीसी) करार दिया था. इन देशों पर धार्मिक स्वतंत्रता का लगातार, व्यवस्थित एवं गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

Advertisment

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वह अमेरिका के विदेश विभाग की एकतरफा और राजनीतिक रूप से प्रेरित उसकी वार्षिक धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट के संदर्भ में जारी सूची को नकारता है. उसने कहा कि इन दर्जों से पूर्वाग्रह स्पष्ट हैं और इसकी प्रमाणिकता और निष्पक्षता के साथ-साथ स्वयंभू जूरी पर भी गंभीर सवाल उठते हैं.

इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान बहु-धार्मिक और बहुलवादी समाज है जहां विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के लोग साथ-साथ रहते हैं. इनमें करीब चार प्रतिशत ईसाई, हिंदू, बौद्ध और सिख शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि अल्पसंख्यकों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करना और बिना किसी भेदभाव के मानवाधिकार संरक्षण पाकिस्तान के संविधान का मुख्य सिद्धांत है.

और पढ़ें- लक्ष्मण की 281 रन की पारी ने मेरे करियर को बचा लिया : गांगुली

अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता के गंभीर एवं लगातार उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान, चीन, सऊदी अरब, म्यामां, इरित्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, सूडान, तजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को 'कंट्री ऑफ पर्टिकुलर कन्सर्न' (सीपीसी) का दर्जा दिया है.

Source : News Nation Bureau

pakistan Donald Trump US religious freedoms politically motivated listing violator of religious freedoms
Advertisment