26/11 मुंबई आतंकी हमला: पाकिस्तान ने दोबारा मामले की जांच से किया इनकार

पाकिस्तान ने 2008 मुंबई आतंकी हमले की जांच दोबारा करने से इनकार कर दिया है।

पाकिस्तान ने 2008 मुंबई आतंकी हमले की जांच दोबारा करने से इनकार कर दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
26/11 मुंबई आतंकी हमला: पाकिस्तान ने दोबारा मामले की जांच से किया इनकार

हमले के बाद होटल ताज (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने 2008 मुंबई आतंकी हमले की जांच दोबारा करने से इनकार कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वह मुंबई हमले के मामले की फिर से जांच कराए और जमात-उद-दावा (जेयूडी) सरगना हाफिज सईद पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मुकदमा चलाए।

Advertisment

भारत की इस मांग को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है। इससे पहले पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से 24 भारतीय गवाहों को बयान रिकॉर्ड कराने के लिए भेजने का आग्रह किए जाने के जवाब में नई मांग की है।

आपको बता दें की हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान में नजरबंद है। मुंबई हमले के बाद भी सईद को नजरबंद किया गया था, लेकिन 2009 में अदालत ने उसे रिहा कर दिया।

26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से ट्रेंड 10 आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल सहित पांच स्थानों पर हमला किया था जिसमें 164 लोग मारे गए और 300 से अधिक जख्मी हुए थे।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में पाक ने भारत की राजनयिक पहुंच की मांग फिर ठुकराई

और पढ़ें: सीमा लांघने के आरोप में पाकिस्‍तान ने पकड़े 29 भारतीय मछुआरे

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले की दोबारा जांच से किया इनकार
  • भारत ने 2008 मुंबई हमले की जांच दोबारा करने की मांग की थी

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan terror attack mumbai
Advertisment