पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने हाफिज सईद की रिहाई को लेकर भारत के विरोध और नाराजगी पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पाकिस्तान ने हाफिज सईद की रिहाई को सही ठहराते हुए कहा कि यह फैसला पाकिस्तान की अदालत का है जो पूरी तरह से दबावमुक्त और स्वतंत्र एजेंसी है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'यह फैसला UNSC-1296 प्रतिबंधों का पालन करते हुए लिया गया है। इसके बावजूद भी अगर कोई खुद से मनगढ़ंत आरोप लगाए तो उसके प्रति हमारी कोई जवाबदेही नहीं है।'
प्रवक्ता ने कहा, 'भारत का आरोप निराधार है। अदालत संविधान के दायरे में रहकर काम करती है और सुनिश्चित करती हैं कि किसी भी नागरिक के अधिकारों का हनन न हो। वो किसी भी राजनीतिक पार्टी या एजेन्सी के दबाव में काम नहीं करती।'
यह भी पढ़ें: हाफिज की रिहाई पर अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा, उसे गिरफ्तार करो
सईद की नजरबंदी जारी रखे जाने की अपील पर आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर सरकार पर्याप्त सबूत नहीं मुहैया कराती है तो हाफिज की नजरबंदी को खत्म कर दिया जाएगा।
जिसके बाद 23 नवंबर को पाकिस्तान की एक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की नजरबंदी की अवधि को आगे बढ़ाने से मना कर दिया।
आपको बता दें कि भारत लगातार हाफिज सईद को लेकर कहता रहा है कि पाकिस्तान सरकार भारत द्वारा मुहैया सबूतों को सही तरीके से पेश नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा किए जाने के फैसले पर अमेरिका ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
रिहाई को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि हाफिज सईद को गिरफ्तार किया जाए और उस पर आरोप तय किया जाए।
भारत, पाकिस्तान से लगातार सईद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता रहा है। सईद पर संयुक्त राष्ट्र ने भी प्रतिबंध लगा रखा है और उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।
इसे भी पढ़ेंः नजरबंद हाफिज सईद हुआ रिहा, कहा-कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहूंगा
Source : News Nation Bureau