logo-image

जाधव की मां-पत्नी के साथ व्यवहार पर पाक की सफाई, कहा-सुरक्षा कारणों से उतरवाए जूते

कुलभूषण जाधव के परिवार को परेशान करने के भारत के आरोपों को पाकिस्तान ने खारिज किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि कुलभूषण की पत्नी के जूते सुरक्षा की दृष्टि से उतरवाए गए थे क्योंकि 'उनमें कुछ' था।

Updated on: 27 Dec 2017, 08:48 AM

नई दिल्ली:

कुलभूषण जाधव के परिवार को परेशान करने के भारत के आरोपों को पाकिस्तान ने खारिज किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि कुलभूषण की पत्नी के जूते सुरक्षा की दृष्टि से उतरवाए गए थे क्योंकि 'उनमें कुछ' था।

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने भारत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि पाकिस्तान 'बेमतलब की बयानबाजी' में नहीं पड़ना चाहता। साथ ही जाधव की मां और पत्नी के साथ अधिकारियों के व्यवहार को लेकर भारत के आरोपों को 'आधारहीन और तोड़मरोड़' के पेश किया गया करार दिया है।

पाकिस्तान ने एक बयान जारी कर कहा है, 'सजायाफ्ता आतंकी और जासूस कुलभूषण जाधव जिसने अपना अपराध स्वीकार भी किया है। उसकी मां और पत्नी की मुलाकात के संबंध में भारत के तोड़ मरोड़ के पेश किये गए आधारहीन आरोप जो 24 घंटे के बाद आए हैं, को खारिज करते हैं।

बयान में कहा है, 'अगर भारत की चिंताएं गंभीर हैं, तो फिर मेहमान और उप उच्चायुक्त को इस संबंध में कहना चाहिये था।'

और पढ़ें: जाधव की मां-पत्नी से पाक मीडिया की बदतमीजी कहा- कातिल की मां

बयान में कहा है, 'हम बेमतलब की बयानबाजी में नहीं पड़ना चाहते हैं। हमारी पारदर्शिता और खुलापन उनके आरोपों को गलत साबित करता है।'

भारत ने कहा था कि जाधव की पत्नी के जूते वापस नहीं किये गए। इस पाक विदेश विभाग का कहना है कि जूते सुरक्षा कारणों से उतरवाए गए थे।

और पढ़ें: दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने किया खारिज