Advertisment

अफगानिस्तान में भारत की बड़ी भूमिका वाले ट्रंप के बयान पर पाकिस्तान ने जताई आपत्ति

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में भारत के लिए ज्यादा बड़ी भूमिका होने वाले डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने आपत्ति दर्ज की है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में भारत की बड़ी भूमिका वाले ट्रंप के बयान पर पाकिस्तान ने जताई आपत्ति
Advertisment

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में भारत के लिए ज्यादा बड़ी भूमिका होने वाले डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने आपत्ति दर्ज की है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने दी।

पाकिस्तान के विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात के दौरान ट्रम्प द्वारा उनकी नई अफगान नीति में भारत के लिए ज्यादा बड़ी भूमिका की वकालत करने को लेकर चिंता जताई।

आपको बता दे ट्रम्प ने कहा था पाकिस्तान को आतंकी समूहों के समर्थन के लिए चेतावनी दी थी। ट्रंप ने कहा था अगर पाकिस्तान आतंकियों को मदद देना बंद नहीं करता तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पडेंगे।

और पढ़ें: 'नीतीश राज में भ्रष्टाचार की गंगा घोटालों की बांध तोड़ रही है'

ट्रंप के इस बयान के बाद मंगलवार को बैठक में दोनों देशों ने मिलकर काम करते रहने तथा अमेरिकी नीति की घोषणा से प्रभावित हुए संबंधों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

पाकिस्तान के विदेश विभाग द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया, न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र के इतर यह बैठक एक सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई।

और पढ़ें: दुर्गा पूजा और मुहर्रम के नाम पर समाज में दरार न बनाए: हाई कोर्ट

Source : News Nation Bureau

US INDIA pakistan afghanistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment