जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के एक प्रावधान को छोड़कर बाकि के प्रावधानों को हटाने के सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान अंदर से बेचैन है. वो किस कदर से परेशान है उसका अंदाजा हाल में भारत विरोधी उठाए गए कदम से हो जाएगा. इसी कड़ी में पाकिस्तान में कुछ जगहों का नाम कश्मीर पर रखने का फैसला किया गया है.
पाकिस्तान पंजाब प्रांत की सरकार ने घोषणा की है कि वह कश्मीरी लोगों के साथ सद्भावना व्यक्त करने के लिए 36 सड़कों और पांच प्रमुख पार्कों के नाम कश्मीर पर रखेगी. मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने शुक्रवार को यह ऐलान किया. बुजदार ने कहा, 'पंजाब सरकार ने कश्मीरी लोगों के साथ सद्भावना व्यक्त करने के लिए 36 सड़कों (प्रांत के प्रत्येक जिले में एक) का नाम कश्मीर रोड और पांच मुख्य पार्कों का नाम कश्मीर पार्क रखने का फैसला किया है.'
इसे भी पढ़ें:बाहुबली विधायक अनंत सिंह बोले-ललन सिंह के इशारे पर हो रही कार्रवाई
इससे पहले भारत के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप की कोशिश कर रहे इस इस्लामिक देश के पीएम इमरान खान दुनियाभर के नेताओं से समर्थन की अपील करते हैं, तो कभी वह भारत के स्वतंत्रता दिवस पर अपनी ट्विटर डीपी को ब्लैक कर देते हैं, तो कभी वहां की सेना नियंत्रण रेखा पर बिना उकसाहट के गोलीबारी शुरू कर देती है. और अब इस कड़ी में पाकिस्तान में कुछ जगहों के नाम कश्मीर पर रखने का फैसला किया गया है.
और भी पढ़ें:भारतीय रेलवे इस रूट पर देने जा रही है डबल डेकर ट्रेन की सुविधा, इस रफ्तार से दौड़ेगी AC गाड़ी
गौरतलब है कि भारत ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. इस फैसले से बौखलाए पाकिस्तान को चीन का सहारा मिल रहा है जिसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे को उठाया है जहां भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात क्लोज डोर बैठक होने वाली है.