भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान अत्यधिक गंभीर: इमरान खान

इमरान खान ने इस्लामाबाद में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कश्मीर मुद्दे को जंग नहीं बल्कि बातचीत के ज़रिए सुलझाया जा सकता है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान अत्यधिक गंभीर: इमरान खान

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. कश्मीर को लेकर ही दोनों देशों के बीच कई बार जंग भी छिड़ चुकी है. सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर बात की और कहा कि जंग कश्मीर मुद्दे का हल नहीं है. इमरान खान ने इस्लामाबाद में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कश्मीर मुद्दे को जंग नहीं बल्कि बातचीत के ज़रिए सुलझाया जा सकता है.

Advertisment

जब तक कोई बातचीत शुरू नहीं होती, तब तक कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा नहीं की जा सकती है. इस मुद्दे को सुलझाने के फॉर्म्यूले के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा, 'इसके दो या तीन समाधान हैं, जिसपर चर्चा की गई हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और कहा, 'इसपर बात करना अभी काफी जल्दबाजी होगी.'

और पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर समेत दो की मौत, SIT गठित, सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

इतना ही नहीं, भारत के साथ किसी युद्ध की संभावना को खारिज करते हुए पाक पीएम ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न दो देश युद्ध नहीं कर सकते क्योंकि इसका परिणाम हमेशा खतरनाक होता है. उन्होंने कहा भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान अत्यधिक गंभीर है. पाकिस्तान की सेना और उनकी सरकार भी यही चाहती है.

Source : News Nation Bureau

Kashmir issue India-Pak Ties imran-khan
      
Advertisment