logo-image

सरताज अजीज ने कहा, पाकिस्तान कुलभूषण जाधव का नहीं करेगा प्रत्यर्पण

जाधव को लेकर भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए साफ कर चुका है कि वह भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं।

Updated on: 03 Mar 2017, 05:55 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने पाकिस्तानी संसद को बताया कि कुलभूषण जाधव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने कभी नहीं कहा था कि जाधव के खिलाफ सबूतों की कोई कमी है।

'द डॉन' की एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी संसद में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक सवाल के दौरान अजीज ने कहा, 'हमने कभी नहीं कहा कि जाधव के खिलाफ सबूतों की कोई कमी है।'

जाधव को लेकर भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए साफ कर चुका है कि वह भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं, लेकिन अब उनके साथ भारत सरकार का कोई संबंध नहीं है।'

भारत ने पाकिस्तान के उन आरोपों को भी खारिज कर चुका है जिसमें जाधव के भारतीय जासूस बताया गया था। भारत का कहना है कि वह अपने कारोबार के सिलसिले में बलूचिस्तान गए थे।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने माना उसके पास कुलभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं

सांसद तल्हा महमूद के एक सवाल के जवाब में अजीज ने कहा, 'पाकिस्तान में आतंकवादी और घातक गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में हमने कुलभूषण जाधव के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। जाधव के खिलाफ केस शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।'

इसे भी पढ़ेंः भारत ने कुलभूषण को जल्द रिहा करने की मांग की

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने आंतरिक मामलों में भारत की दखलंदाजी और पाकिस्तानी जमीन पर होने वाली विनाशक व आतंकवादी घटनाओं में भारत की भागीदारी से जुड़ी एक फाइल संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव को सौंपी है। जिसमें जाधव और उसकी गतिविधियों के बारे में भी बताया गया है।

इसे भी पढ़ेंः सरताज अज़ीज़ ने कहा, कुलभूषण के खिलाफ अधिक सबूत इकट्ठा कर रहे