पाक-अफगान के बीच टेंशन कम करने अफगानिस्तान पहुंचे पाकिस्तान के PM अब्बासी

पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का कथित उल्लंघन करने और सीमा के अंदर हवाई हमले के आरोपों को पाकिस्तान के पीएम शाहिद खकान अब्बासी ने आधारहीन बता कर खारिज कर दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पाक-अफगान के बीच टेंशन कम करने अफगानिस्तान पहुंचे पाकिस्तान के PM अब्बासी

पाक पीएम शाहिद खकान अब्बासी

पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का कथित उल्लंघन करने और सीमा के अंदर हवाई हमले के आरोपों को पाकिस्तान के पीएम शाहिद खकान अब्बासी ने आधारहीन बता कर खारिज कर दिया है।

Advertisment

हालांकि इस कारण उपजे हालिया तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तानी पीएम शुक्रवार को काबुल पहुंचे।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने राष्ट्रपति भवन में अब्बासी का गर्मजोशी से स्वागत किया और सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया।

अफगानिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि अब्बासी के साथ पाकिस्तान के कई शीर्ष अधिकारी भी आए हैं। वह अफगान के समकक्ष अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस मुद्दे को सुलझाने की ओर प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें: पाक-चीन की सीमाओं पर भारतीय वायुसेना करेगी सबसे बड़ा युद्धाभ्यास

गौरतलब है कि अफगानिस्तानी अधिकारियों ने हवाई क्षेत्र उल्लंघन का दावा किया था और कहा था कि कुनार प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमलों से उसे काफी नुकसान हुआ है।

जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, 'पाकिस्तानी सुरक्षा बल बाजौर एजेंसी(कबायली क्षेत्र) में आंतकवादी समूहों के खिलाफ आंतकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं, जो अफगानिस्तान में स्थित अपनी सुरक्षित पनाहगाहों से पाकिस्तान में हमले करते हैं। इससे पाकिस्तान में लोगों की जान गईं हैं और लोग घायल भी हुए हैं।'

आपको बता दें कि अब्बासी की यह पहली अफगान यात्रा है, इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव के हालात पैदा हो गए थे।

यह भी पढ़ें: TDP सांसदों ने किया हंगामा, लोकसभा स्पीकर के दफ्तर में लगाए नारे

Source : News Nation Bureau

Pakistani prime minister in Afghanistan Shahid Khaqan Abbasi Pakistani Prime Minister
      
Advertisment