/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/29/86-Nawaz.jpg)
भारत ने LoC के पार जाकर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के इस कदम की निंदा की है। नवाज ने कहा, 'शांति की चाह को कमजोरी न समझें। वह देश की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय सेना के अकारण और खुलेआम आक्रामक रवैये की निंदा करता हूं, जिसमें एलओसी पर पाकिस्तान के दो जवान शहीद हो गए।'
وزیراعظم نواز شریف کی ایل او سی پر بھارتی جارحیت کی مذمت pic.twitter.com/zDmvcvQc1f
— PML(N) (@pmln_org) September 29, 2016
पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से भी इनकार किया है। पाक वायुसेना ने कहा, भारत ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की है। हम अलर्ट हैं।'
भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि उरी हमले के बाद भारत ने बुधवार को सर्जिकल स्ट्राइक किया। इस कार्रवाई को सेना और स्पेशल कमांडो ने अंजाम दिया है। डीजीएमओ रणबीर सिंह ने बताया कि आतंकियों को बहुत नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद सीमापार से आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश बढ़ गई है। जिसके खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रेनिंग और हथियार दिए।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us