'बेपनाह' सॉन्ग पर अक्षय कुमार का आया दिल, टाइगर श्रॉफ को दी बधाई!
बर्थडे स्पेशल: सात साल में थामा बैडमिंटन रैकेट, जोड़ीदार के साथ मिलकर रचा इतिहास
ईसीआई के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, कहा- ये बातचीत हमारे लक्ष्य का हिस्सा
अनुपमा को पछाड़ ये शो फिर बना नंबर 1, टॉप 5 से बाहर हुआ ये टीवी शो, यहां देखिए लिस्ट
इंग्लैंड में चला युजवेंद्र चहल का जादू, अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को ऐसे फंसाया, वायरल हुआ वीडियो
'हरि हर वीरा मल्लू' के ट्रेलर को देख खुशी से फूले न समाए पवन कल्याण, निर्देशक को लगाया गले
Pakistan: पाकिस्तान में 272 रुपये हुआ डीजल, 15 दिनों में दो बार बढ़ा ट्रेन का किराया
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को देने ईंधन पर प्रतिबंध: पेट्रोल पंप मालिकों की याचिका पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
कांवड़ यात्रा पर चुनावी रोटी सेकना सही नहीं: अधीर रंजन चौधरी

आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर नवाज शरीफ ने बहाए 'आंसू', दी श्रद्धांजलि

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पहली बरसी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने श्रद्धांजलि दी।

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पहली बरसी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने श्रद्धांजलि दी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर नवाज शरीफ ने बहाए 'आंसू', दी श्रद्धांजलि

नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान का आतंक से प्रेम नया नहीं है। शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पहली बरसी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने श्रद्धांजलि दी।

Advertisment

इस मौके पर पाक पीएम नवाज शरीफ ने भारतीय जवानों के हाथों मारे गये बुरहान की की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने बुरहान को शहीद बताते हुए कहा, 'उसने कश्मीर की आजादी के संघर्ष में जान फूंकने का काम' किया है।

पाक पीएम ने कहा कि वानी को मारकर भारत कश्मीर के लोगों की आवाज नहीं दबा सकता। नवाज ने कहा, 'बुरहान वानी की मौत ने कश्मीर की आजादी के आंदोलन में एक नई जान डाल दी है।'

नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान का राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन कश्मीरियों के अधिकारों के साथ है।

उन्होंने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने की जरूरत पर जोर दिया और भारत को कश्मीर का फैसला स्वीकार करने के लिए कहा। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में भी आतंकी बुरहान वानी को शहीद बता चुका है।

और पढ़ें: बुरहान की बरसी पर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

नवाज शरीफ के अलावा पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी हिजबुल आतंकी की तारीफ की और भारत के खिलाफ जहर उगला।

उन्होंने कहा, 'भारत के अत्याचार के खिलाफ बुरहान वानी और दूसरी पीढ़ियों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।'

आपको बता दें की बुरहान वानी कश्मीर में कई हमलों का जिम्मेदार था। जिसे सुरक्षाबलों ने पिछले साल अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया था।

और पढ़ें: बुरहान वानी की बरसी पर पिता ने कहा, घाटी में चाहता हूं शांति और सौहार्द

HIGHLIGHTS

  • हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पहली बरसी पर नवाज शरीफ ने दी श्रद्धांजलि
  • नवाज ने कहा, बुरहान वानी ने कश्मीर की आजादी के संघर्ष में जान फूंकने का काम किया
  • पिछले साल अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गया था आतंकी बुरहान वानी

Source : News Nation Bureau

pakistan Nawaz Sharif Death anniversary Army Chief Burhan Wani Hizbul militant
      
Advertisment