पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब इमरान खान को मिलेगा ये सर्वोच्च नारिक सम्मान, जानें क्या है

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan PM) इमरान खान (Imran Khan) को इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब इमरान खान को मिलेगा ये सर्वोच्च नारिक सम्मान, जानें क्या है

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ रेनेसां' से सम्मानित किया जाएगा. इमरान खान के प्रवासी पाकिस्तानियों के मामलों के सलाहकार जुल्फी बुखारी ने 'अरब न्यूज' से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान इसी महीने बहरीन के सरकारी दौरे पर जाएंगे, जहां उन्हें 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ रेनेसां' से नवाजा जाएगा. उन्हें यह सम्मान एक विशेष आयोजन में दिया जाएगा.

Advertisment

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि बहरीन के नेशनल गार्ड लेफ्टिनेंट जनरल शेख मोहम्मद बिन ईसा बिन सलमान अल खलीफा ने इसी साल अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान इमरान खान को बहरीन का दौरा करने का न्योता दिया था. इमरान 15 दिसंबर को अपने तीन देशों के दौरे पर रवाना होंगे.

पहले इमरान खान बहरीन जाएंगे, जहां वह शाह हमाद बिन ईसा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात करेंगे और बहरीन के राष्ट्रीय दिवस के आयोजन में भी हिस्सा लेंगे. इमरान बहरीन के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आव्रजकों से संबंधित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह मलेशिया जाएंगे.

गौरतलब है कि बहरीन के शाह हमाद बिन ईसा बिन सलमान अल खलीफा ने अगस्त में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ रेनेसां' से नवाजा था.

Source : आईएएनएस

pakistan pm imran-khan PM Narendra Modi Bahrain
      
Advertisment