इमरान खान ने रोटी व नान की कीमत में कटौती का दिया आदेश, जानें क्यों

पाकिस्तान में आम खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.

पाकिस्तान में आम खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
इमरान खान ने रोटी व नान की कीमत में कटौती का दिया आदेश, जानें क्यों

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में आम खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने देशभर में रोटी और नान की कीमतों में कटौती करने के निर्देश दिए हैं. समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मामलों पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायक डॉ. फिरदौस अशिक अवान ने कहा, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कड़ा रुख अपनाते हुए नान और रोटी की बढ़ी कीमतों को उसकी मूल दरों पर लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरीः घरेलू कनेक्शन की बिजली हुई सस्ती, कल से लागू होंगी नई दरें

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को संघीय मंत्रिमंडल की एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पूरे देश में नान और रोटी की कीमतों को उनकी पिछली दरों पर लाने का निर्णय लिया गया. कैबिनेट की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अवान ने कहा, कैबिनेट बैठक के अलावा, प्रधानमंत्री ने गैस दरों के साथ नान और रोटी की दरों के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बुधवार को कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की एक बैठक बुलाई थी. इसका उद्देश्य खासकर तंदूरवालों के लिए गैस की दरों को कम करने के साथ गेहूं व आटे पर लगने वाले कर को कम करना था. वर्तमान में नान देश के विभिन्न शहरों में 12 से 15 रुपये तक बिक रही है.

यह भी पढ़ेंः वृश्चिक राशि वालों का अगस्‍त 2019 का राशिफल, इस महीने कुछ होगा ऐसा जो पहले कभी नहीं हुआ

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, गैस के दाम और गेहूं के आटे की दरों में वृद्धि से पहले नान की कीमत आठ से 10 रुपये के बीच थी. इसी तरह से रोटी, जो फिलहाल 10 से 12 रुपये में उपलब्ध है. वह पहले सात से आठ रुपये में मिल रही थी.

Source : IANS

Narendra Modi amit shah pakistan jammu-kashmir Roti Ceasefire Violation Pakistani Army india army PM Imran Khan ECC Pakistan cut prices naan ECC metting
      
Advertisment