Advertisment

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कोरोना होने का खतरा, पढ़ें पूरी खबर

अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को भी कोरोना होने का खतरा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Pak PM imran khan

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

विश्व में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस महामारी से पाकिस्तान भी जूझ रहा है. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को भी कोरोना होने का खतरा है. दरअसल, हाल ही में फैसल एधी नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलकर उन्हें चंदे का एक चेक दिया था. फैसल एधी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह भी पढे़ंःCovid-19: कच्चे तेल में भारी गिरावट से मची हाहाकार के बीच भारत ऐसे उठा सकता है फायदा

मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार के बेटे और एधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल एधी ने इमरान खान से 15 अप्रैल को मुलाकात की थी. इस दौरान फैसल एधी ने कोरोना वायरस रिलीफ फंड के लिए इमरान खान को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा था. फैसल एधी ने अपने हाथों से प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथ में चेक दिया था. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद से ही फैसला एधी में कोरोना के लक्षण नजर आने लगे थे.

हालांकि, इसके बाद फैसल एधी का कोरोना टेस्ट कराया गया. फैसल एधी की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई तो पाकिस्तानी अथॉरिटी में हड़कंप मच गया. यह भी बताया जा रहा है कि एहतियात के तौर पर इमरान खान को क्वारनटीन किया जा सकता है. इसे लेकर फैसल एधी का कहना है कि उनकी हालत सामान्य है. किसी अस्पताल में फैसल भर्ती नहीं हुए हैं, बल्कि उन्होंने घर में खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख लिया है. लेकिन अभीतक इमरान खान को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

यह भी पढे़ंःMP: पुलिस की पिटाई से किसान की मौत, 6 पुलिसकर्मी निलंबित; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ शिवराज में जंगलराज

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से और 16 लोगों की मौत, 9000 से अधिक लोग संक्रमित

पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 192 पहुंच गई, जबकि इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या भी बढ़कर 9,000 से अधिक हो गई है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की समस्याओं का पूरी तरह से संज्ञान ले रही है और प्रांतीय सरकारों के सहयोग से उनके मुद्दों को हल करने के प्रयास कर रही है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 192 पहुंच गई. मंगलवार को 796 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9,216 तक पहुंच गई. वहीं 2,066 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. देश के पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 4,195 मामले, सिंध में 2,764, खाइबर-पख्तुंख्वा में 1,276, बलोचिस्तान में 465, गिलगिट बाल्चीस्तान में 281, इस्लामाबाद में 185 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 50 मामले दर्ज हुए हैं. अब तक कुल 111,806 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें पिछले घंटों के 5,347 नमूनों की जांच भी शामिल है.

covid-19 Faisal edhi pakistan pm corona-virus imran-khan coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment