ट्रंप के बयान के बाद भारत का रुख देखकर पाकिस्तान बौखलाया, इमरान खान ने कहा-हैरान हूं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप की कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्था की पहल का स्वागत किया है. इसके साथ ही भारत की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप की कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्था की पहल का स्वागत किया है. इसके साथ ही भारत की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर की ये शर्मनाक हरकत

इमरान खान (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर की मध्यस्थता की बात करके भारत में खलबली मचा दी है. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप की कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्था की पहल का स्वागत किया है. इसके साथ ही भारत की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताई है.

Advertisment

इमारन खान ट्वीट करके कहा, 'मैं राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रस्ताव पर भारत रुख से हैरान हूं. ट्रम्प भारत और पाकिस्तान के बीच 70 वर्षों से जारी विवाद को हल करने के लिए पहल करना चाहते हैं. कश्मीर विवाद नहीं सुलझने की वजह से वहां की पीढ़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. संघर्ष के समाधान की जरूरत है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सदन में कहा कि कभी भी ऐसा कोई आग्रह नहीं किया गया. उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर भारत का रुख हमेशा से एक ही रहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों पर सिर्फ द्विपक्षीय वार्ता ही हो सकती है. पाकिस्तान के साथ किसी वार्ता के लिए उसे सीमा पार आतंकवाद को खत्म करना होगा.'

इसे भी पढ़ें:ट्रंप के बयान पर बवाल: विपक्ष केंद्र से पूछ रहा सवाल, तो फारुख अब्दुल्ला ने PM मोदी को दी बधाई, जानें क्यों

जयशंकर ने स्पष्ट रूप से ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया और सदन को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा कोई आग्रह नहीं किया है.

HIGHLIGHTS

  • ट्रंप के बयान पर भारत के रुख से पाकिस्तान हैरान
  • इमरान खान ने कहा भारत के रुख से हैरान हूं
  • ट्रम्प भारत और पाकिस्तान के बीच 70 वर्षों से जारी विवाद को हल करने के लिए पहल करना चाहते हैं
PM Narendra Modi pakistan Donald Trump PM Imran Khan Kashmir issue
Advertisment