logo-image

चीन में पाक PM के स्वागत का उड़ा मखौल, लोगों ने कहा- भिखारियों के साथ ऐसा ही होता है

चीन में पीएम इमरान खान के साथ इस तरह किए गए व्यवहार को लेकर जहां पाक की जनता में गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं सोशल मीडिया में पाकिस्तान और इमरान खान का खूब मखौल भी उड़ाया जा रहा है.

Updated on: 27 Apr 2019, 11:55 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान चीन से अपने मजबूत रिश्ते का दावा करती आई है लेकिन इसके पीछे का असल सच्चाई उस समय सामने आई जब प्रधानमंत्री इमरान खान वहां पहुंचे. दरअसल, इमरान खान 'बेल्ट एंड रोड' समिट में शामिल होने के लिए चार दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे है. लेकिन वहां उनके स्वागत के लिए न चीन के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति पहुंचे और न ही कोई बड़ा नेता-अधिकारी मौजूद रहे. पाक पीएम का स्वागत बीजिंद ती म्यूनिसिपल कमेटी की डिप्टी सेक्रेट्री जनरल ली लिफेंग ने किया.

चीन में पीएम इमरान खान के साथ इस तरह किए गए व्यवहार को लेकर जहां पाक की जनता में गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं सोशल मीडिया में पाकिस्तान और इमरान खान का खूब मखौल भी उड़ाया जा रहा है.

ट्वीटर पर एक यूजर आतिफ महमूद ने लिखा, हम चीन का स्वागत सीमा पर जेएफ17 थंडर लड़ाकू विमान भेजकर करते हैं लेकिन देखिए वह हमारा किस तरह स्वागत कर रहे हैं.

इस पर एक यूजर ने जवाब दिया कि, चीन जानता है कि भिखारी का स्वागत कैसे किया जाता है? जब भी नए पाक पीएम चीन जाते हैं, वह भीख मांगना शुरू कर देते हैं.

पाक पीएम इमरान खान के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेलमंत्री राशिद अहमद, जलमंत्री मोहम्मद फैसल वावडा, वित्तीय सलाहकार डॉ. अब्दुल हाफिज शेख समेत कई मंत्री भी चीन के दौरे पर पहुंचे हैं.

वहीं बता दें कि चीन जाने से पहले इमरान खान ने कहा था कि चीन उनका सबसे करीबी दोस्त है और भाई है. उन्होंने कहा था, 'चीन हमारा सबसे करीबी मित्र और 'आयरन ब्रदर' है. मैं आपसी हितों के सभी मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए अपने अच्छे मित्रों राष्ट्रपति शी और प्रीमियर ली से मिलने के लिए उत्साहित हूं.'