कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में हुई कैबिनेट बैठक, इमरान खान ने दिया ये बड़ा बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कश्मीर की स्थिति पर विचार के लिए एक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में हुई कैबिनेट बैठक, इमरान खान ने दिया ये बड़ा बयान

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कश्मीर की स्थिति पर विचार के लिए एक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. सूचना मामलों के लिए प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि खान ने मंत्रिमंडल को दुनिया में कश्मीर मुद्दे को उठाने के अपने फैसले के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह कश्मीरी लोगों की आवाज बने हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःकेंद्रीय कैबिनेट की बैठक कल, जम्मू-कश्मीर को मिल सकता है ये बड़ा तोहफा

फिरदौस आशिक अवान ने कहा, "पूरा देश कश्मीरियों के अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर रहा है. यह बाकी दुनिया के लिए 'और अधिक करो' का संदेश है." सोमवार को राष्ट्र को दिए अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने घोषणा की थी कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तान में हर हफ्ते 30 मिनट का एक आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने हर शुक्रवार को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' आयोजित करने के अपने फैसले के बारे में मंत्रिमंडल को सूचित किया, जिसका मंत्रिमंडल के सदस्यों ने समर्थन किया. अवान ने कहा कि बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री के संबोधन पर भी चर्चा हुई जिसमें वह कश्मीरी लोगों के मुद्दों पर लड़ेंगे.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस ने कहा- हमने मोदी को बुरा नहीं कहा, बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों का किया अपमान

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि दुनिया में कोई भी देश चाहे कश्मीर के साथ खड़ा रहे या नहीं, पाकिस्तान अपने कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा."

Source : आईएएनएस

PM Imran Khan pakistan Kashmir Issuse jammu-kashmir
      
Advertisment