जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत के फैसले को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है. पाकिस्तान दुनिया के कई मुल्कों के आगे इस मसले में दखल देने की गुहार लगा चुका है, लेकिन कही से कोई राहत की खबर उसे नहीं मिली. अब एक बार फिर इस मसले को चर्चा में लाने के लिए इमरान खान पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करेंगे. इमरान खान कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को संबोधित कर रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो