परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान की इज्जत उतार रही 'मक्खियां', अमेरिका की सुर्खियों में छाया

गंदगी की मार से जूझ रहे पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची की मक्खियां अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की विशेष रिपोर्ट का हिस्सा बनी हैं.

गंदगी की मार से जूझ रहे पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची की मक्खियां अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की विशेष रिपोर्ट का हिस्सा बनी हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान की इज्जत उतार रही 'मक्खियां', अमेरिका की सुर्खियों में छाया

इमरान खान और मक्खी

गंदगी की मार से जूझ रहे पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची की मक्खियां अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की विशेष रिपोर्ट का हिस्सा बनी हैं. न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कराची में मक्खियों की भरमार है. यह मोहल्ले, बाजार, घर, दुकान-हर जगह मौजूद हैं. कराची में बाढ़ और मक्खियों का आगमन आम तौर से एक साथ होता है और कराचीवासी इससे अच्छी तरह परिचित हैं.

Advertisment

एम एस जिन्ना अस्पताल के चिकित्सक सेमी जमाली ने अखबार से कहा कि शहर में मक्खियों का तूफान आया हुआ है. उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इतनी मक्खियां नहीं देखीं. हर व्यक्ति बुरी तरह प्रभावित है. आप खुले में सड़क पर भी आसानी से नहीं घूम सकते. हर जगह मक्खियों का आतंक है.

इसे भी पढ़ें:ईरान ने अमेरिका से किसी भी तरह की बातचीत से किया इन्कार, डोनाल्ड ट्रंप के सामने रखी ये शर्त

अमेरिकी अखबार ने रिपोर्ट में कहा है कि मक्खियों को मारने के लिए शहर में दवा का छिड़काव किया गया है लेकिन यह बहुत कारगर नहीं रहा है. शहर में पानी की निकासी न होने और कचरे की समस्या के साथ अब मक्खियों की समस्या ने बड़ा रूप अख्तियार कर लिया है. यह स्थिति कई सालों से है और राजनैतिक नेतृत्व एक-दूसरे पर दोषारोपण में लगा हुआ है. ऐसे में बेहतरी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

pakistan imran-khan America Karachi blowfly
      
Advertisment