/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/planecrash-31.jpg)
पाकिस्तान में सैन्य विमान क्रैश (फोटो- ट्विटर)
पाकिस्तान का एक सैन्य विमान मंगलवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा रावलपिंडी के गरारी शहर के पास एक रिहायशी इलाके में हुआ. जानाकरी के मुताबिक इस हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें पांच सौनिक थे. खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड: पीड़िता की गाड़ी को जिस ट्रक ने मारा वह सपा नेता के भाई का निकला
Exact moment when plane crashed in Bahria Town Islamabad , it can be seen it was flying very low and ultimately crashed. #BahriaTown#Planecrashpic.twitter.com/yLONEwWKoK
— Rizwan Haider (@razi_haider) July 29, 2019
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक रावलपिंडी के बाहरी इलाके मोरा कालू गांव में ये विमान नियमित प्रशिक्षण पर था. जानाकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में कुछ बड़ा होने की अटकलें हुई तेज, जवानों की तैनाती के बाद मांगी गई मस्जिदों की डिटेल
इस हादसे की जो फुटेज सामने आई है उसमें रिहायशी इलाके में आग लगते हुए देखा जा सकता है. 1122 आपातकालीन सेवा के अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक विमान ने टॉवर से अचानक नियंत्रण खो दिया था और घटना का कारण पता नहीं चल पाया है.
Source : News Nation Bureau