मुशर्रफ ने की हाफिज सईद की तारीफ, कबूला- कश्मीर में सक्रिय है LeT

पाकिस्तान के ARY न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो हाफिज सईद को पसंद करते हैं और उनसे मिल चुके हैं।

पाकिस्तान के ARY न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो हाफिज सईद को पसंद करते हैं और उनसे मिल चुके हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मुशर्रफ ने की हाफिज सईद की तारीफ, कबूला- कश्मीर में सक्रिय है LeT

मुशर्रफ का बड़ा खुलासा, कहा- कश्मीर में है LeT की मौजूदगी (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष परवेज़ मुशर्रफ ने कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की मौजूदगी की बात क़बूल की है।

Advertisment

इतना ही नहीं मुशर्रफ ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और Let प्रमुख हाफ़िज़ सईद के साथ अपने मेल-जोल की बात भी कही है।

मुशर्रफ ने ARY टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं लश्कर का बड़ा समर्थक हूं और जानता हूं कि वो मुझे पसंद करते हैं। जेयूडी (जमात-उद-दावा) भी मुझे पसंद करता है।'

मुशर्रफ ने बताया कि वो हाफिज़ सईद को पसंद करते हैं। हाफि़ज़ से अपने मेल-जोल की बात क़बूल करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उससे (हाफिज़ सईद) दो बार मिल चुका हूं।'

मुशर्रफ ने कहा कि LeT हमेशा कश्मीर के पक्ष में रहा है और कश्मीर में भारतीय सेना पर पर दबाव बनाता रहा है और LeT एक बड़ी ताकत है। भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर इसे आंतकवादी संगठन घोषित किया है।

मुशर्रफ ने कहा, 'हां वो (LeT) कश्मीर में सक्रिय हैं और कश्मीर में भारत और हमारे बीच हैं।'

मुशर्रफ ने माना, पाकिस्तान के कराची में छिपा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल में एक इंटरव्यू के दौरान मुंबई सीरीयल बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में ही होने की बात कबूल की थी। 

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बॉलीवुड में ऐतिहासिक फिल्मों पर कंट्रोवर्सी का लंबा इतिहास रहा है

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

pakistan Hafiz Saeed Pervez Musharraf let kashmir
      
Advertisment