Advertisment

पीओके में पाकिस्तान सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हुई हिंसक झड़प

सीमा पर जारी लगातार फायरिंग का विरोध करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर में लोगों का पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ विऱोध प्रदर्शन जारी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पीओके में पाकिस्तान सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हुई हिंसक झड़प

(साभार- ANI ट्वीटर)

Advertisment

सीमा पर जारी लगातार फायरिंग का विरोध करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर में लोगों का पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ विऱोध प्रदर्शन जारी है।

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) और अन्य राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन में संयुक्त रूप से टेट्री मोर से वजीरपुर तक रैली निकाली।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पहले लाठी चार्ज किया फिर खुलेआम गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में स्थानीय लोगों ने सेना के बंकरों पर हमला किया और आग लगा दी। वहीं मुजफ्फराबाद में भी निवासियों ने पुलिस और सेना की क्रूरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सेना के रवैये से नाराज लोगों ने सेना के खिलाफ जमकर आवाज उठाई है। प्रदर्शन के दौरान वह आजादी के नारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान राजनयिक विवाद सुलझाने पर सहमत, 1992 के आचार संहिता का करेंगे पालन

मुजफ्फराबाद में प्रदर्शन करते लोगों ने अपील की है कि पाकिस्तान सेना द्वारा की जा रही गोलीबारी को बंद किया जाए।

प्रदर्शनकारियों के अनुसार, 'पिछले 70 सालों से पाकिस्तानी सेना हमारे संरक्षण के लिए यहां होने का दावा करती है, लेकिन उसने हमेशा हमें अपने हमलों में ढाल की तरह इस्तेमाल किया है। यह दर्शाता है कि सरकार को हमारी जान की कोई फिक्र नहीं है। इसीलिए वो इन हमलों को बढ़ावा दे रही है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम पाकिस्तान और पीओके सरकारों के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं।'

इससे पहले 16 मार्च को भी पीओके के पुंछ इलाके में इसी तरह की विरोध प्रदर्शन देखा गया था।

और पढ़ें: चीन का शक्ति प्रदर्शन, साउथ चाइना सी में भेजा एयरक्राफ्ट करियर

Source : News Nation Bureau

PoK cross pakistan Border Muzaffarabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment