वीडियो: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर निवासियों ने पाक सेना के खिलाफ 'आज़ादी' के लगाए नारे

पाकिस्तान के खिलाफ़ निकाली गई रैली में लोगों ने आज़ादी-आज़ादी के नारे लगाए।

पाकिस्तान के खिलाफ़ निकाली गई रैली में लोगों ने आज़ादी-आज़ादी के नारे लगाए।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
वीडियो: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर निवासियों ने पाक सेना के खिलाफ 'आज़ादी' के लगाए नारे

हयात ख़ान के प्रदर्शन की पुरानी तस्वीर (एएनआई)

पाकिस्तानी सरकार और उसकी आर्मी के खिलाफ़ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के हजिरा निवासियों ने 'आज़ादी' के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आतंकियों को भेजने की साज़िश बंद करने को कहा है।

Advertisment

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ़ निकाली गई रैली में लोगों ने 'आज़ादी-आज़ादी' के नारे लगाए।

पीओके नेता, हयात ख़ान ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा, 'हम पाकिस्तान सेना और वहां के वजीरे आजम से कहना चाहते हैं कि वो खूंखार आतंकवादियों के भेजना बंद करें। हमने उन्हें बाहर फेकने का फैसला किया है।'

हयात ख़ान ने कहा, 'पाकिस्तान आतंकवादियों द्वारा शिया और हिंदुओं को निशाने पर लिया जा रहा है। इसलिए हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और आतंक फैलाने वालों को बाहर फेक देंगे।'

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा पुलिस ने एलओसी पार करने के लिए घर छोड़ने वाले चारों लड़कों को किया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

pakistan Nawaz Sharif LOC pakistan occupied kashmir kashmir Line of Control Pakistan Army PoK
Advertisment