पाकिस्तान: मुसलमानों और हिंदुओं ने मिलकर गुरुद्वारे के लिए किया ये बड़ा काम

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सक्खर शहर में मुसलमानों और हिंदुओं ने मिलकर ये बड़ा काम किया है.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सक्खर शहर में मुसलमानों और हिंदुओं ने मिलकर ये बड़ा काम किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान: मुसलमानों और हिंदुओं ने मिलकर गुरुद्वारे के लिए किया ये बड़ा काम

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सक्खर शहर में मुसलमानों और हिंदुओं ने मिलकर एक गुरुद्वारे का फिर से निर्माण कर उसकी साज-सज्जा कराई है. इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. भारत विभाजन के समय से ही यह गुरुद्वारा बंद था. यहां उल्लेखनीय यह है कि न केवल सक्खर बल्कि समूचे सिंध में सिख समुदाय की आबादी न के बराबर है. सक्खर में सिख समुदाय नहीं रहता है, लेकिन सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक देव जी में हिंदू समुदाय आस्था रखता है और यही समुदाय इस गुरुद्वारे का प्रबंधन कर रहा है.

Advertisment

पाकिस्तान हिंदू कौंसिल के सदस्य देव सिकंदर ने कहा कि गुरुद्वारा बनकर तैयार हो चुका था. बाबा गुरु नानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर इसका उद्घाटन रोका गया था, अब प्रकाशोत्सव के अवसर पर इसे खोल दिया गया है.

उन्होंने बताया कि दो कमरों में स्थित इस गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में एक साल लगा और करीब छह लाख रुपया खर्च हुआ. इसमें से दो लाख रुपये पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता खुर्शीद शाह ने दिए. बाकी के पैसे हिंदू और मुसलमानों ने मिलकर लगाए. देव सिकंदर ने कहा कि उद्घाटन के मौके पर गुरुद्वारे को अच्छे से सजाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर और प्रसाद की व्यवस्था की.

Source : आईएएनएस

pakistan imran-khan sikh Pak Muslims Guru Nanak dev ji
      
Advertisment