पाकिस्तान चुनाव: पीएमएल-एन ने मरयम नवाज की जगह दूसरे उम्मीदवार को चुना

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटी मरयम नवाज की जगह दूसरे उम्मीदवार को चुनाव में उतारने का फैसला किया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पाकिस्तान चुनाव: पीएमएल-एन ने मरयम नवाज की जगह दूसरे उम्मीदवार को चुना

नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज (फोटो: ANI)

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज की जगह दूसरे उम्मीदवार को चुनाव में उतारने का फैसला किया है।

Advertisment

मरयम को एवेनफील्ड फैसले में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दे दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाला है।

जियो न्यूज के मुताबिक, पार्टी ने एनए-127 के लिए लाहौर शाखा के अध्यक्ष अली परवेज मलिक को टिकट जारी किया है। अयोग्य ठहराए जाने से पहले मरयम यहीं से चुनाव लड़ने वाली थीं।

पीपी-173 (ननकाना साहिब) की प्रांतीय विधानसभा सीट के लिए अब इरफान शफी खोखर पीएमएल-एन की टिकट पर उनकी जगह चुनाव लड़ेंगे।

जवाबदेही अदालत ने शुक्रवार एवेनफील्ड मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल जेल की सजा सुनाई और एक करोड़ डॉलर का जुर्माना भी लगाया। एवेनफील्ड मामला शरीफ परिवार द्वारा लंदन फ्लैट की खरीद से संबंधित है।

मरयम को सात साल जेल की सजा सुनाई गई और 26 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। वहीं उनके पति और पीएमएल-एन सांसद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर अवान को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है।

और पढ़ें: मालदीव ने पाकिस्तान के साथ किया करार, भारत को दिया एक और झटका

Source : IANS

Pakistan Muslim League (Nawaz) Maryam Nawaz Pakistan Election PMLN Nawaz Sharif pakistan Avenfield reference verdict
      
Advertisment