पाकिस्तान की मंत्री जरताज गुल वजीर इमरान की 'कातिल मुस्कान' की कायल

वीडियो में जरताज गुल ने इमरान को करिश्माई व्यक्ति बताया है. वह इमरान की 'कातिल मुस्कराहट' के साथ-साथ उनकी बॉडी लैंग्वेज की भी प्रशंसा करती दिखीं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
पाकिस्तान की मंत्री जरताज गुल वजीर इमरान की 'कातिल मुस्कान' की कायल

वजीर-ए-आजम इमरान की मुस्कराहट की तारीफ कर घिरीं जरताज गुल वजीर.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पाकिस्तान (Pakistan) में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जलवायु परिवर्तन मामलों की संघीय राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर (Jartaz Gul Wazir) को प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की एक अलग अंदाज में प्रशंसा करते देखा जा रहा है. इसमें वह इमरान की तारीफों के पुल बांधने के दौरान उनकी 'कातिल मुस्कराहट' का जिक्र करती दिख रही हैं. वीडियो में जरताज गुल ने इमरान को करिश्माई व्यक्ति बताया है. वह इमरान की 'कातिल मुस्कराहट' के साथ-साथ उनकी बॉडी लैंग्वेज की भी प्रशंसा करती दिख रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ब्रांड नरेंद्र मोदी बीजेपी पर भारी, 70 फीसदी फिर से चुनेंगे प्रधानमंत्री पद पर

तारीफ के पुल बांधे
गुल ने वीडियो में कहा, 'अगर आप प्रधानमंत्री इमरान खान की बॉडी लैंग्वेज की बात करना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि वह सबसे अच्छे, करिश्माई व्यक्ति हैं. जब कभी वह किसी समस्या को हाथ में लेते हैं, वह जो उनकी कातिल मुस्कान है (उसके साथ), जब कभी वह बैठक कक्ष में दाखिल होते हैं, तो उनका करिश्मा हमारे संदेहों को उड़ा ले जाता है.'

यह भी पढ़ेंः दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की हैलीकॉप्टर क्रैश में मौत, बेटी समेत 8 अन्य लोग भी मरे

यूजर्स ने लिया आड़े हाथों
सोशल मीडिया पर कई यूजर ने जरताज गुल को उनकी इन बातों के लिए आड़े हाथ लिया है. एक यूजर ने लिखा, 'इस पूरी दुनिया में यह (गुल) सर्वाधिक बिना काम वाली महिला मंत्री हैं.' एक अन्य ने व्यंग्य का तीर मारा, 'मुझे लगता है कि यह शानदार है कि आप अपने प्रधानमंत्री को बॉलीवुड में जैसे सलमान खान रोल निभाते हैं, उसी तरह तैयार करें.' एक अन्य ने ट्वीट किया, 'खूबसूरत है..प्रधानमंत्री से और क्या चाहते हैं आप?'

HIGHLIGHTS

  • जरताज गुल वजीर हुई प्रधानमंत्री इमरान खान की मुस्कान पर फिदा.
  • इमरान की तारीफों के पुल बांध 'कातिल मुस्कराहट' का जिक्र किया.
  • सोशल मीडिया पर जरताज गुल को आड़े हाथों लिया गया.
Criticism Zartaj Gul Wazir imran-khan pakistan Smile
      
Advertisment