Advertisment

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अमेरिका की आर्थिक मदद रोकने को किया खारिज, कहा- 30 करोड़ डॉलर की मदद कभी थी ही नहीं

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को 30 करोड़ डॉलर की मदद को रोके जाने की रिपोर्ट को पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस एम कुरैशी ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अमेरिका की आर्थिक मदद रोकने को किया खारिज, कहा- 30 करोड़ डॉलर की मदद कभी थी ही नहीं

पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस एम कुरैशी (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को 30 करोड़ डॉलर की मदद को रोके जाने की रिपोर्ट को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया। पाक विदेश मंत्री एस एम कुरैशी ने कहा ऐसी कोई मदद न थी और न है, न ही यह सहयोग थी और न ही सहायता राशि। ये वो पैसा है जो हमारे गठबंधन समर्थित फंड (सीएसएफ) के रूप में आती है। यह पैसे आतंक के खिलाफ साझा लक्ष्य के प्रति हम अपने संसाधनों से खर्च किया है। इस पैसे को उन्हें वापस देना था जो फिलहाल उन्होंने नहीं दिया। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तान देश में चरमपंथी गुटों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने में नाकाम रहा है इसलिए यह आर्थिक मदद रोकी जा रही है।

एस एम कुरैशी ने कहा, 'ये आज नहीं हुआ, इस हुकुमत में आने से पहले ही उन्होंने गठबंधन समर्थित फंड के तहत पाकिस्तान के लिए जितनी सुरक्षा सहायता राशि थी उन्होंने इसे निलंबित किया हुआ है। मैं इसके बारे में जानकारी के साथ बात करना जरूरी समझ रहा था क्योंकि बहुत से लोग इसके बारे में मालूम करना चाह रहे थे।'

बीते शनिवार को अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कोनी फॉकनर ने शनिवार को जारी बयान में कहा, 'दक्षिण एशिया रणनीति के समर्थन में पाकिस्तान की गतिविधयों में कमी की वजह से हम बाकी बची 30 करोड़ डॉलर की धनराशि भी रोक रहे हैं।'

फॉकनर ने कहा, 'हम लगातार पाकिस्तान पर दबाव बनाते रहे कि वह अपने यहां सभी आतंकवादी गुटों के खिलाफ कोई त्वरित कार्रवाई करे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हम अब 30 करोड़ डॉलर की धनराशि का इस्तेमाल अपनी आवश्यक प्राथमिकताओं के लिए करेंगे।'

हालांकि, अभी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के इस फैसले को कांग्रेस की मंजूरी मिलना बाकी है। अमेरिका का यह फैसला जनवरी में उसके फैसला का ही हिस्सा है, तब भी अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक दी थी। पेंटागन का यह फैसला ऐसे समय में आया, जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो इस सप्ताह पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं। 

और पढ़ें : सीरिया में हमले के लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहा है अमेरिका: रूस

अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तानी धरती पर संचालित आतंकवादी नेटवर्कों से निपटने में नाकाम रहने पर पाकिस्तान की आलोचना की थी। इन गुटों में हक्कानी नेटवर्क और अफगान तालिबान शामिल हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह अमेरिका से मदद के नाम पर अरबों डॉलर लेकर उसे धोखा दे रहा है।

अमेरिका की लंबे समय से शिकायत रही है कि पाकिस्तान अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और अल कायदा जैसे आतंकवादी गुटों का गढ़ बना हुआ है। गौरतलब है कि साल 2002 से पाकिस्तान को अमेरिका से आर्थिक मदद के तौर पर 33 अरब डॉलर से अधिक की धनराशि मिलती रही है। इसमें 14 अरब डॉलर की गठबंधन सहयोग धनराशि भी हैं।

Source : News Nation Bureau

SM Qureshi United States doanld trump पेंटागन USA America पाकिस्तान Pentagon यूएसए pakistan डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका
Advertisment
Advertisment
Advertisment