पाकिस्तान के मंत्री कहा- मोदी सरकार से नहीं उम्मीद, नई सरकार बनने के बाद करेंगे बातचीत

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद, भारत में होने वाले 2019 आम चुनाव के बाद बनने वाली सरकार से शांति वार्ता फिर से शुरू करने का इच्छुक है.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद, भारत में होने वाले 2019 आम चुनाव के बाद बनने वाली सरकार से शांति वार्ता फिर से शुरू करने का इच्छुक है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान के मंत्री कहा- मोदी सरकार से नहीं उम्मीद, नई सरकार बनने के बाद करेंगे बातचीत

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (फोटो: twitter)

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद, भारत में होने वाले 2019 आम चुनाव के बाद बनने वाली सरकार से शांति वार्ता फिर से शुरू करने का इच्छुक है. यहां रविवार को गल्फ न्यूज को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में 'चल रहे उठापटक' के बीच मौजूदा समय वार्ता के लिए उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने भारत के साथ वार्ता करने के प्रयास को टाल दिया है, क्योंकि हम मौजूदा भारतीय नेतृत्व से किसी भी बड़े निर्णय की उम्मीद नहीं करते हैं. जबतक कुछ स्थिरता नहीं आ जाती, उनसे बात करना व्यर्थ होगा.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'चुनाव बाद जब नई सरकार बन जाएगी, तब हम वार्ता के लिए आगे बढ़ेंगे.'

यह पूछे जाने पर कि जब बात शांति वार्ता की आती है तो पाकिस्तान के लिए नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी में कौन सही होगा, चौधरी ने कहा कि यह इस्लामाबाद के लिए मायने नहीं रखता है.

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को हुआ स्वाइन फ्लू, IGMC में भर्ती

उन्होंने कहा कि हम भारतीय लोगों द्वारा चुने गए किसी भी नेता या पार्टी का सम्मान करेंगे। जो कोई भी सत्ता में आएगा, हम उनके साथ वार्ता आगे बढ़ाना चाहेंगे.

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को कई अवसरों पर वार्ता का निमंत्रण दिया लेकिन नई दिल्ली ने कभी भी इसका सकारात्मक जवाब नहीं दिया.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Modi Government INDIA pakistan imran-khan elections Fawad Chaudhary Pakistan Information Minister
Advertisment