पाकिस्तान में कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को मौत की सजा: वीडियो

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किये गये भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई गई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाकिस्तान में कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को मौत की सजा: वीडियो

कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किये गये भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को जनरल कमर जावेद बाजवा ने जाधव की सजा पर मुहर लगाई।

Advertisment

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तानी आर्मी ऐक्ट के तहत जासूस को फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा मौत की सजा दी गई थी। आज आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने उसकी मौत की सजा पर मुहर लगा दी है।'

पाकिस्तान में कथित तौर पर विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सिंधु जल संधि के खिलाफ दायर याचिका खारिज की

भारत ने जाधव के भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने की बात कही थी, लेकिन रॉ एजेंट होने से इनकार किया था। भारत लगातार जाधव को पाकिस्तान से प्रत्यर्पित करने के लिए प्रयास करता रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने कभी नरमी नहीं दिखायी।

और पढ़ें: लाल कृष्ण आडवाणी बोले, सिंध अब भारत का हिस्सा नहीं इसका बेहद दुख

HIGHLIGHTS

  • पूर्व नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा
  • पाकिस्तान ने जाधव पर लगाया है जासूसी का आरोप
  • जाधव को 3 मार्च 2016 को कथित तौर पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था 

Source : News Nation Bureau

Kulbhushan Jadhav death Pakistan Military Indian spy Kulbhushan
      
Advertisment