/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/25/40-617730761-SartazAziz_6.jpg)
भारत में होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में भाग लेगा पाकिस्तान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी सलहाकार सरताज अजीज ने कहा है कि उनका देश भारत के अमृतसर में होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में भाग लेगा। यह सम्मेलन दिसम्बर में आयोजित किया जाएगा।
अमृतसर में होने वाले हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल समूह की इस बैठक में रूस, चीन समेत 14 देशों के विदेश मंत्री और अमेरिका सहित 17 देशों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
Pakistan to attend 'heart of Asia' conference in Amritsar in December says Adviser to Pak PM on foreign affairs Sartaj Aziz: Pak media
— ANI (@ANI_news) October 24, 2016
उरी में हुए आतंकी हमले और इस्लामाबाद सार्क सम्मेलन का भारत द्वारा बहिष्कार करने के बाद से इस बैठक में पाकिस्तान के शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अजीज ने सभी असमंजस से पर्दा हटा दिया।