आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर के एक बम धमाके में घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह धमाका रावलपिंडी शहर के एक सैन्य अस्पताल में हुआ है. इस धमाके में 10 आतंकियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. घायलों में आतंकी सरगना मसूद अजहर का भी नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम सैन्य अस्पताल में विस्फोट हुआ था, इस विस्फोट में आतंकी मसूद अजहर समेत 10 आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि आतंकी मसूद का इसी अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा है.
ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी सेना ने मीडिया को इस घटना को कवर करने से रोक दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्वेटा के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता अहसानुल्लाह मियाखेल ने सेना पर मीडिया को कवरेज से रोकने के आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि यूएन द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को उसी अस्पताल में भर्ती है, जहां विस्फोट हुआ.
Source : News Nation Bureau