कांग्रेस से निकाले गए वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर देश में हिंदुत्व के 'प्रचार' को लेकर निशाना साधा है।
इस समय पाकिस्तान के दौरे पर गए मणिशंकर अय्यर ने लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मौजूदा समय में भारत की स्थिति वीभत्स है।
उन्होंने कहा, '1923 में एक व्यक्ति वी डी सावरकर ने 'हिंदुत्व' शब्द का आविष्कार किया था, जिसका किसी धार्मिक ग्रंथों से संबंध नहीं है। इसलिए भारत में जो अभी सत्ता में हैं उनके वैचारिक गुरु दो राष्ट्र के सिद्धांत का सबसे पहले प्रस्तावक थे।'
उन्होंने कहा कि टू नेशन थ्योरी का फॉर्मूला देने वाले सावरकर वर्तमान सरकार में बैठे लोगों के वैचारिक गुरू हैं।
अय्यर ने एक बार फिर जिन्ना को कायद-ए-आजम कहने पर उनकी आलोचना करने वालों पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीवी न्यूज चैनल के एंकरों पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, 'मैंने जिन्ना को कायद-ए-आजम कहा और उन्मादी भारतीय टीवी एंकर कहने लगे कि कैसे एक भारतीय पाकिस्तान में जाकर इस तरह की बात कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि कई पाकिस्तानी एम के गांधी को महात्मा गांधी कहते हैं तो इसका मतलब यह कि वे देशभक्त नहीं हैं?'
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान में मणिशंकर अय्यर ने पिछले शनिवार को उन्हें कायद-ए-आजम कहकर संबोधित किया था।
साथ ही अय्यर ने जिन्ना की तस्वीर को एएमयू से हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कायद-ए-आजम जिन्ना की तस्वीर को सरकार के गुंडों ने विश्वविद्यालय से 'हटा' दी है।
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मौजूदा एनडीए सरकार भारत में हिंदुत्व का प्रचार कर रही है लेकिन देश में इसका विरोध हो रहा है।
और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया ने पीएम, शाह और बीजेपी को भेजा कानूनी नोटिस
HIGHLIGHTS
- अय्यर ने बीजेपी पर देश में हिंदुत्व के 'प्रचार' को लेकर निशाना साधा
- अय्यर ने कहा कि दो राष्ट्र की थ्योरी देने वाले को गुरु मानने वाले अभी सत्ता में हैं
- पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि सावरकर वर्तमान सरकार में बैठे लोगों के वैचारिक गुरू हैं
Source : News Nation Bureau
पाकिस्तान में मणिशंकर अय्यर ने कहा- भारत में मौजूदा स्थिति वीभत्स, महात्मा गांधी की जिन्ना से तुलना
कांग्रेस से निकाले गए वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में एक बार फिर मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर देश में हिंदुत्व के 'प्रचार' को लेकर निशाना साधा है।
मणिशंकर अय्यर (फोटो: IANS)
कांग्रेस से निकाले गए वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर देश में हिंदुत्व के 'प्रचार' को लेकर निशाना साधा है।
इस समय पाकिस्तान के दौरे पर गए मणिशंकर अय्यर ने लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मौजूदा समय में भारत की स्थिति वीभत्स है।
उन्होंने कहा, '1923 में एक व्यक्ति वी डी सावरकर ने 'हिंदुत्व' शब्द का आविष्कार किया था, जिसका किसी धार्मिक ग्रंथों से संबंध नहीं है। इसलिए भारत में जो अभी सत्ता में हैं उनके वैचारिक गुरु दो राष्ट्र के सिद्धांत का सबसे पहले प्रस्तावक थे।'
उन्होंने कहा कि टू नेशन थ्योरी का फॉर्मूला देने वाले सावरकर वर्तमान सरकार में बैठे लोगों के वैचारिक गुरू हैं।
अय्यर ने एक बार फिर जिन्ना को कायद-ए-आजम कहने पर उनकी आलोचना करने वालों पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीवी न्यूज चैनल के एंकरों पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, 'मैंने जिन्ना को कायद-ए-आजम कहा और उन्मादी भारतीय टीवी एंकर कहने लगे कि कैसे एक भारतीय पाकिस्तान में जाकर इस तरह की बात कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि कई पाकिस्तानी एम के गांधी को महात्मा गांधी कहते हैं तो इसका मतलब यह कि वे देशभक्त नहीं हैं?'
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान में मणिशंकर अय्यर ने पिछले शनिवार को उन्हें कायद-ए-आजम कहकर संबोधित किया था।
साथ ही अय्यर ने जिन्ना की तस्वीर को एएमयू से हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कायद-ए-आजम जिन्ना की तस्वीर को सरकार के गुंडों ने विश्वविद्यालय से 'हटा' दी है।
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मौजूदा एनडीए सरकार भारत में हिंदुत्व का प्रचार कर रही है लेकिन देश में इसका विरोध हो रहा है।
और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया ने पीएम, शाह और बीजेपी को भेजा कानूनी नोटिस
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau